
मानसून की रफ्तार से तेज कोरोना का संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। गुरुवार को डीआरडीओ व जीआएमसी से आई 135 सैंपल रिपोर्ट में से 36 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से जौरा के तीन, कैलारस के दो और 31 मरीज शहर में मिले। जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 260 व एक्टिव केस 112 हैं। 260 मरीजों में से 88 मरीज सिर्फ 4 दिन में मिले। कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 30 नए कंटेनमेंट एरिया बनाए गए, इनमें से 26 सघन बस्तियों व मुख्य बाजारों में हैं।
गुरुवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में महादेव नाका स्थित दाऊजी मंदिर का पुजारी, रामनगर में रहने वाले पांचवी बटालियन के आरक्षक की मां, छोटी बजरिया में एक मोबाइल विक्रेता भी शामिल है। हालांकि संक्रमितों की सूची में शामिल 20 लोगों के परिवार में पहले ही पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। वहीं गुरुवार को निगम के 81 कर्मचारियों के वीआईपी रोड स्थित जीवाजी क्लब में सैंपल कराए गए। निगम का एक कर्मचारी रामजीलाल सैंपल देते वक्त बेहोश हो गया, हालांकि बाद में उसे पानी छिड़ककर होश में लाया गया।
शहर की इन सघन बस्तियों, बाजारों में पहुंचा कोरोना: गणेशपुरा (वार्ड-33), मिल एरिया रोड, नारायण गली व पटी गली दत्तपुरा (वार्ड-17, 18), महाराजपुरा रोड (वार्ड-47), जेएस गार्डन रोड (वार्ड-28), बिहारी जी मंदिर, पंचायती धर्मशाला, पड़ाव, जैन मंदिर रोड (वार्ड-23), इस्लामपुरा काजी कुआ के पास (वार्ड-19), जैन मंदिर अंबाह रोड (वार्ड-24), नैनागढ़ रोड (वार्ड-16), निरंकारी भवन आमपुरा (वार्ड-41), गांधी कॉलोनी (वार्ड-38), श्मशान रोड (वार्ड-02), पुराना बस स्टैंड, शंकर बाजार, झंडा चौक, जीन गली नंबर-2, लोहिया बाजार में संक्रमित मरीज मिलने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।
वार्ड 33 में पहले 4 और अब 9 संक्रमित मिले
शहर के गणेशपुरा वार्ड 33 में 3 दिन पहले संक्रमित मिले युवक विकास सविता के घर में 9 परिवार कुल 100 से अधिक सदस्य एक ही मकान में रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब इनके यहां सैंपल देने पहुंची तो विकास के परिवार के लोगों ने सैंपल दिए, जिसमें से 4 पॉजिटिव निकले। आसपास के लोगों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम दोबारा इनके घर पहुंची तो परिजन कुछ बताने को तैयार नहीं थे।
इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र से रिकॉर्ड निकलवाया गया तो पता चला कि एक ही मकान में 8 से 9 परिवार रहते हैं। तब इन सभी के सैंपल लिए गए और गुरुवार को इनके परिवार की चंद्रकला (55) पत्नी बांकेलाल, प्रियंका (25) पुत्री बांकेलाल, शकुंतला (58) पत्नी रामबरन, पूजा (25) पुत्री रामबरन, छोटू (15) पुत्र प्रमोद, सिया (25) पुत्री प्रमोद, आकाश (19) पुत्र भूपेंद्र, रामबेटी (53) पत्नी जीवाराम, रामकुमार (32) पुत्र जीवाराम भी पॉजिटिव आए। एक ही घर में कुल संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है।
गुरुवार को जौरा में 3 और कैलारस में भी 2 नए संक्रमित मरीज मिले
जौरा कस्बे में अभी तक कोई पॉजिटिव नहीं निकला था। लेकिन बुधवार को डीआरडीओ से आई 77 लोगों की रिपोर्ट में जौरा के पातरीपुरा का रहने वाला धर्मेंद्र जाटव (19) व भावना जाटव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं व्यास गली जौरा में रहने वाले अर्जुन शाक्य (40) भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके अलावा कैलारस के तिलोंजरी निवासी धर्मेंद्र (27) पुत्र जगदीश नाई तथा कैलारस निवासी ओमवती (55) पतनी रमेशचंद्र शर्मा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
यह लोग भी परिजन से हुए संक्रमित
दाऊजी मंदिर के पुजारी श्याम शर्मा निवासी पड़ाव कोतवाली, देवेंद्र (46) पुत्र जयनारायण गणेशपुरा, जनीत (7) पुत्र मुकेश शिंदे गणेशपुरा, शामनी बंसल (35) पत्नी ओमप्रकाश दत्तपुरा, कुसुम (55) पत्नी गोविंद बंसल पंचायती धर्मशाला, हरिश्चंद्र (60) पुत्र दुर्गाप्रसाद, सौरभ (30) पुत्र हरिश्चंद्र, रामकुमार मंगल (58) पुत्र सालिकराम तीनों निवासीगण जीन गली नं. 2 तथा रामनाथ (62) पुत्र मोहनसिंह सिंघल बस्ती अपने परिवार के लोगों से ही संक्रमित हुए। इसी प्रकार 3 दिन पहले संक्रमित हुए कपड़ा व्यापारी गौरीशंकर के परिवार के सियाराम (60) पुत्र संतोष, दीप्ती बंसल (35) पत्नी कांताप्रसाद निवासीगण नेहरू पार्क की रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव आई।
नोट: जिला अस्पताल की मेट्रन मीना डेकाडे की दूसरी सैंपल रिपोर्ट भी गुरुवार को डीआरडीओ सेपॉजिटिव आई है।
इन संक्रमित मरीजों की नहीं मिल रही कॉन्टेक्ट हिस्ट्री
- जगदीश श्रीवास्तव (50) पुत्र दामोदर निवासी गणेशपुरा: जगदीश श्रीवास्तव निजी स्कूल का संचालन करते हैं। 4-5 दिन से बुखार आ रहा था। लेकिन न तो कहीं बाहर गए न किसी के संपर्क में आए। ऐसे में इन्हें संक्रमण कैसे हुआ, यह पता लगाना चुनौती है।
- मुन्नीदेवी (62) पत्नी दशरथ शर्मा रामनगर: मुन्नीदेवी को 5-6 दिन से उल्टियां हो रही थीं। पहले आरएमपी डॉक्टर फिर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. राघवेंद्र यादव को दिखाया। जब इनका बुधवार काे सैंपल भेजा गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मुन्नीदेवी घर से नहीं निकलीं लेकिन इनका बेटा देवेंद्र शर्मा पांचवी बटालियन में आरक्षक के रूप में पदस्थ है।
- पूजा (26) पत्नी विनोद सिकरवार जौरा रोड: पूजा को 3 दिन पहले जुकाम हुआ था। पति विनोद बाहर रहते हैं फिलहाल वे मुरैना हैं। लेकिन उन्होंने गले में खरास, जुकाम होने पर सैंपल दिया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि उनके पति को किसी भी तरह की परेशान नहीं है न ही वे किसी संक्रमित के संपर्क में आए।
- गोविंद माहेश्वरी (51) पुत्र गोपीचंद्र छोटी बजरिया: गोविंद की छोटी बजरिया में मोबाइल कवर व अन्य एसेसरीज की दुकान है। 8 दिन पहले बुखार व खांसी की शिकायत हुई। जब तबियत ज्यादा खराब हुई तो सैंपल दिया और रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उनके संक्रमित निकलने से पूरी मार्केट में हड़कंप है क्योंकि इस मार्केट में अधिकांशत: भीड़ रहती है।
- इसके अलावा रामजीलाल (60) पुत्र गनपत निवासी अतिबल का पुरा मुरैना, विजय यादव (36) पुत्र देवकृष्ण महावीरपुरा, शिवपूजन (34) पुत्र रामेश्वर परशराम नगर, सोमवती (40) पत्नी राकेश गोटे नगर, महेश गौर (63) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन सभी मरीजों की कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग की टीम खंगाल रही है। इसके अलावा ग्वालियर जेएएच में भर्ती अलका (29) पत्नी सतेंद्र भदौरिया निवासी रेस्ट हाउस के पीछे ग्वालियर जेएएच में भर्ती हैं। इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
- स्नेहा (15) पुत्री राकेश सिकरवार गोपालपुरा: वार्ड क्रमांक 39 बाल निकेतन रोड पर रहने वाली स्नेहा के स्कूल भी बंद हैं और वह किसी नाते-रिश्तेदार के घर तक नही गइं। स्नेहा के पिता राकेश ने बताया कि बेटी का टीबी का ग्वालियर में इलाज चल रहा है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते ग्वालियर नहीं जा सके। 2 दिन पहले स्नेहा को बुखार आया और सैंपल जांच कराई तो वह पॉजिटिव निकलीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/382OTPF
via IFTTT