
गांवों में किसी भी ग्रामीण को कोरोना लक्षण दिखाई देने पर तत्काल सैंपलिंग जरूर करवाएं। इससे संक्रमित व्यक्ति का समय पर अस्पताल में इलाज हो सके। यह बात एसडीएम डाॅ. योगेश भरसट ने गुरुवार को ग्राम खेड़ावदा में ग्रामीणों से चौपाल पर चर्चा करते हुए कही। उन्होंने जलशक्ति अभियान के तहत गांवों में पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए।
एसडीएम डाॅ. भरसट ने तहसील के ग्राम खेड़ावदा, गजनीखेड़ी, सुंदराबाद में तहसीलदार सुरेश नागर व नायब तहसीलदार रूपकला के साथ पहुंचे। ग्रामों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से उनकी शिकायत एवं समस्या संबंधी आवेदन लिए। ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। खेड़ावदा गांव में लोगों ने उपस्वास्थ्य केंद्र की मांग रखी। एसडीएम डाॅ. भरसट ने पंचायत सचिव को गांव में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनसहयोग से निर्मित मुक्तिधाम भी देखा। ग्राम गजनीखेड़ी स्थित पुरातत्व महत्व वाले चामुंडा माता मंदिर क्षेत्र में सुलभ कॉॅम्प्लेक्स सुविधा के लिए ग्रामीणों ने मांग की। मामले में संबंधित विभाग को पत्र लिखने के लिए कहा। उन्होंने ग्राम सुंदराबाद में पीएम किसान सम्मान निधि की समस्या को लेकर पटवारी को 2 दिनों में निराकरण के निर्देश दिए। पंचायत भवन जीर्णशीर्ण होने से नए भवन के लिए जनपद सीईओ को निर्देश दिए। साथ ही तहसील के मंदिरों में रिक्त पुजारियों के पद पर नियुक्ति करने के भी निर्देश राजस्व अधिकारी को दिए। यूरिया, डीएपी उर्वरक और खाद्यान्न की उपलब्धता की जानकारी ली व दो रास्तों की समस्या के निराकरण के लिए राजस्व अमले को निर्देशित किया।
लुसड़ावन फंटे से रतलाम तक दो किमी सड़क का निर्माण कार्य शुरू
लुसड़ावन फंटे से रतलाम तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। मड़ावदा से अर्जला जाने के लिए दो किमी का काम ठेकेदार द्वारा बंद कर दिया गया था। इससे यहां से आने जाने वाले ग्रामीणों को कच्ची सड़क से होकर गुजरना पड़ता था। भास्कर ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वहीं ग्रामीणाें ने विधायक दिलीपसिंह गुर्जर को भी पत्र लिखकर परेशानी से अवगत कराया था। इस पर शनिवार से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य चालू कर कार्य शुरू कर दिया गया। लोक निर्माण विभाग एसडीओ गाैतम अहिरवार ने बताया अभी सड़क पर मुरम व गिट्टी दबाई का कार्य चल रहा है। अगर समय पर कार्य पूर्ण हो जाता है तो सड़क का डामरीकरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा या फिर बारिश के बाद डामर किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YBfLmK
via IFTTT