काेराेना संक्रमण काे लेकर शहर में लाॅकडाउन बीते 70 दिनाें तक लगा रहा। एेसे में आमजन अपने काम-धंधे पर नहीं जा पाए। इस वजह से आमजन की आर्थिक स्थिति खराब है। लाॅकडाउन खुलने के बाद जहां आमजन ने अपनी जिंदगी अाैर काम धंधे काे दाेबारा शुरू किया है, वहीं समूह लाेन वाले साप्ताहिक व मासिक किस्त के लिए आमजन के घर पहुंचने लगे हैं। इसे लेकर कांग्रेस पार्षदाें ने बुधवार काे एसडीएम अार.पी. वर्मा के नाम ज्ञापन साैंपकर बैंक व समूह लाेन की किस्त आगामी 3 माह तक बढ़ाने की मांग की है, ताकि आमजन अपनी आर्थिक स्थिति काे सुधार सके अाैर उसके बाद ऋण की किस्ताें काे चुकाने में समर्थ हाे सके। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में गरीब परिवाराें के पास राशन की व्यवस्था नहीं है। अब काम-धंधे चालू हुए हैं ताे वह अपने परिवार का पालन-पाेषण की व्यवस्था जुटाने में लगे हैं। एेसे में उन्हें तीन माह की राहत दी जाए। इस माैके पर कमलेश चावंड, जगदीश मिमराेट, दिनेश रराेतिया, महेंद्रसिंह यादव, याेगेश मीणा आदि माैजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cuGWTY
via IFTTT