
कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद दो नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए अधारताल क्षेत्र के जयप्रकाश नगर और रवीन्द्र नगर का कलेक्टर भरत यादव व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बुधवार की रात निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र के रहवासियों से चर्चा कर कंटेनमेंट की पाबंदियों का पालन करने का आग्रह किया। कलेक्टर ने रहवासियों को घरों में ही रहने की समझाइश देते हुए कहा कि रोजमर्रा की वस्तुएँ उनके घरों तक पहुँचाई जाएँगी। इस मौके पर कलेक्टर को मार्ग में कई लोग आते-जाते दिखे, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि शाम 7 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगा हुआ है, इसका सख्ती से पालन कराया जाये। इस मौके पर एसपी ने कंटेनमेंट क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और प्रवेश मार्गों की बैरिकेडिंग का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएसपी हरिओम शर्मा, एसडीएम ऋषभ जैन मौजूद थे।
कंटेनमेंट जोन से हटाया जाए सराफा
सराफा को कंटेनमेंट जोन से हटाने की माँग को लेकर सराफा एसोसिएशन ने बुधवार को कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कारोबारियों ने प्रशासन की बाजार खोलने को लेकर लाई जा रही ऑड-ईवन योजना का विरोध भी किया। उन्होंने आग्रह किया कि या तो अल्टरनेट डेज में बाजार खोले जाएँ या अलग-अलग ट्रेड को अलग-अलग दिन के हिसाब से कारोबार की अनुमति दी जाए। एसोसिएशन के आनंद मोहन पाठक, राजा सराफ, अनूप अग्रवाल व मनु अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि गुरुवार से सराफा कंटेनमेंट जोन से अलग हो जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZIytcN
via IFTTT