विक्रम विवि में जिम्मेदारों की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरा साल बीतने के बाद भी विद्यार्थियों की परीक्षा तक नहीं हो पाई है। दो पाठ्यक्रमों में पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा ही नहीं करवाई गई। जबकि इनकी दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा हो जाना चाहिए थी। विवि की लापरवाही के कारण अब एलएलएम और बीएड-एमएड के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने पर असमंजस की स्थिति बन गई है। क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर न तो इन विद्यार्थियों की परीक्षा करवाई जा सकती है और न जनरल प्रमोशन दे सकते हैं। हैरानी वाली बात यह है कि इन दोनों स्थितियों को जानने के बाद भी विवि ने परीक्षा शुल्क लेने के चक्कर में परीक्षा फीस जमा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार फॉर्म सभी विद्यार्थियों को भरना है। इन दोनों परीक्षाओं के फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। इनके संबंध में शासन की गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
विवि की गलती से अधर में अटका छात्रों का भविष्य
बीएड-एमएड: पूरे साल पढ़ाई के बावजूद अब तक एक परीक्षा नहीं
बीएड-एमएड के एंटीग्रेटेड कोर्स के विद्यार्थियों की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा होकर तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू हो जाना चाहिए थी लेकिन परीक्षा नहीं करवाई। पहले सेमेस्टर की एग्जाम ही नहीं हो पाई है। ऐसी स्थिति में दूसरे सेमेस्टर में जनरल प्रमोशन कैसे देंगे, इसका जवाब जिम्मेदारों के पास नहीं है। अब विवि ने प्रथम सेमेस्टर के लिए 20 जुलाई से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा की अधिसूचना निकाली है लेकिन परीक्षा कैसे करवाई जाएगी, इसका जवाब विवि के पास नहीं है।
एलएलएम: वर्षभर में तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हो पाई
विवि की देरी की वजह से एलएलएम तृतीय सेमेस्टर का कोर्स एक साल पिछड़ गया है। अब तक चौथे सेमेस्टर की परीक्षा लेकर पांचवें सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू होना थी लेकिन स्थिति यह है कि तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हो सकी। जनरल प्रमोशन चौथे सेमेस्टर में दिया जाना है लेकिन तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा ही नहीं हुई तो किस आधार पर जनरल प्रमोशन मिलेगा, इसका जवाब विवि के पास नहीं है। तीसरे सेमेस्टर के लिए भी 15 जुलाई से परीक्षा फॉर्म जमा की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Bg2WW0
via IFTTT