अतिक्रमण हटाने के बाद जूना सोमवारिया क्षेत्र की टंकी का काम तेज हो गया है। पीएचई अफसरोें का दावा है कि इस बार गर्मियाें में इससे क्षेत्र में पानी सप्लाय किया जा सकता है। शहर में इसी तरह 9 टंकियां बनाई जा रही हैं। शेष टंकियों में फिनिशिंग का काम बाकी है।
पांच-पांच लाख गैलन पानी की क्षमता की नई टंकियां अब गर्मी के सीजन में उपयोगी होती दिखाई दे रही हैं। एक टंकी जूना सोमवारिया का काम अब तक प्लिंथ लेवल से ऊपर तक भी नहीं पहुंचा है। पहले टंकी के स्थल चयन को लेकर नगर निगम और जमीन मालिक के बीच लंबी लड़ाई चली। इसके अलावा पीएचई जिन आठ स्थानों पर टंकियों का निर्माण करवा रही है वहां अब तक पाइप लाइन डालने और फिनिशिंग का काम शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में इन्हें पुरानी पाइप लाइन से ही पानी सप्लाय किया जाएगा। नगर निगम परिषद की स्वीकृत के बाद शहर की जलप्रदाय के लिए बनाई जाने वाली नौ टंकियों में से विक्रमनगर की टंकी भी शामिल है। इसका काम संबंधित निर्माण कंपनी ने तेज कर दिया है।
शहर के इन क्षेत्रों में बन रही हैं पानी की टंकी
स्थान अब तक काम
ऋषिनगर 90 फीसदी
महेश विहार 90 फीसदी
कानीपुरा 90 फीसदी
सांदीपनि नगर 90 फीसदी
शंकरपुरा 90 फीसदी
अलकापुरी 90 फीसदी
पटेलनगर 90 फीसदी
विक्रमनगर 90 फीसदी
जूना सोमवारिया 10 फीसदी
^अतिक्रमण हटाने के बाद जूना सोमवारिया टंकी का काम तेजी से करवाने के निर्देश दिए हैं।
धर्मेंद्र वर्मा, ईई, पीएचई
नई टंकियों से इन क्षेत्राें में सप्लाय होगा पानी
ऋषिनगर : ऋषिनगर, वेदनगर क्षेत्र।
महेश विहार : महेशनगर, त्रिवेणी विहार, तृप्ति विहार, कीर्ति विहार।
कानीपुरा : पद्मावतिनगर, एमपी नगर, तिरुपति गोल्ड।
सांदीपनि नगर : ढांचा भवन, सरस्वती नगर, हीरामिल की चाल।
शंकरपुरा : पंवासा, शंकरपुरा आदि।
जूना सोमवारिया : जूना सोमवारिया, जांसापुरा, झरण कॉलोनी।
अलकापुरी : अल्कापुरी, मंगल कॉलोनी।
पटेलनगर : पटेलनगर, अंकपात, कमल व दुर्गा कॉलोनी।
विक्रमनगर : पार्श्वनाथ, कोठी क्षेत्र।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZG412x
via IFTTT