मप्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग अब खाली होगा। इसके अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। हालांकि आयोग के मौजूदा पदाधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए अध्यक्ष ने शासन को पत्र लिखा था, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ।
सूत्रों के मुताबिक अध्यक्ष नियाज मोहम्मद का कार्यकाल 21 जुलाई को, जबकि शेष अन्य दो सदस्यों आनंद बर्नाड एवं टीडी वैद्य का कार्यकाल 22 जुलाई को खत्म होगा। एक अन्य सदस्य कमाल भाई का कार्यकाल 9 अगस्त को पूरा हो जाएगा। इन सभी की नियुक्तियां शिवराज सिंह चौहान के पिछले शासनकाल में वर्ष 2017 में हुई थी। सभी की नियुक्ति अवधि तीन वर्ष के लिए थीं। इसमें सबसे विलंब से कमाल भाई ने कार्यभार संभाला था। इस कारण कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उनका कार्यकाल सबसे आखिर में खत्म होगा। अध्यक्ष ने सीएम को पत्र लिखकर आयोग का कार्यकाल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की भांति बढ़ाए जाने का आग्रह किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fJaVdd
via IFTTT