
माणकचौक में बुधवार रात करीब 9:45 बजे शाॅर्ट सर्किट से रेडीमेड गारमेंट की दुकान में आग लग गई। दुकान में पटाखों का भी स्टाॅक था इस कारण आग तेजी से भड़की और पड़ोस की जूते चप्पल की दुकान को चपेट में ले लिया। नगर निगम से पहुंची फायर ब्रिगेड ने 4 लारी की मदद से रात 11:00 बजे तक आग पर काबू पाया।
माणकचौक चौराहे के पास आग लगने की घटना अशोक बरमेचा की दुकान में हुई। उनका मकान दुकान के ऊपर ही है। दुकान से उठता धुआं देख वे नीचे उतरे तभी पटाखे लगे और आग फैलने लगी। लोग जुटे व जानकारी मिलने पर माणकचौक थाने से पुलिसकर्मियों को लेकर थाना प्रभारी अय्यूब खान पहुंचे। 9:55 बजे नगर निगम की फायर लारी आ गई। तब तक आग ने पड़ोसी गोविंद वतवानी की जूते चप्पल की दुकान को चपेट में ले लिया। नगर निगम से आए ब्रिगेडकर्मियों ने पहले जूते चप्पल की आग की दुकान में लगी आग बुझाई जिससे उनका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। जिस समय आग लगी थी उस समय दुकान में गैस सिलेंडर रखा था जिसे लोगों ने निकाल लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3erld0t
via IFTTT