
कोरोना संकट भले ही अभी टला न हो लेकिन अब शहर को आगे बढ़ने का काम करना है और शहर आगे तभी बढ़ेगा जब विकास के रुके हुए काम चालू होंगे। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और शहर एक बार फिर से विकास के पंख लगाकर उड़ने का प्रयास करेगा। कोरोना इफेक्ट के चलते करीब 2 माह तक स्मार्ट सिटी के भी अधिकांश कार्य बंद हो चुके थे और जब लॉकडाउन थ्री चालू हुआ तो कलेक्टर की अनुमति से घंटाघर कन्वेंशन सेंटर और स्टेडियम का काम चालू हो गया। इसके साथ ही कुछ अन्य कार्य भी प्रगति पर हैं
लेकिन कुछ कार्य या ताे लेबर की कमी के कारण बंद पड़े हैं या फिर कोरोना के असर से। कंटेनमेंट जोन में आने के कारण गांधी लाइब्रेरी और रानीताल तालाब का काम चालू नहीं हो पाया है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड को करीब आधा दर्जन कार्यों के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मिली थी और उसमें यह शर्त थी कि लेबर बाहर से नहीं लाई जाएगी जो लेबर यहाँ है उसी से काम कराया जाएगा। इसको देखते हुए पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम का काम शुरू कराया गया और घंटाघर में बन रहे कन्वेंशन सेंटर का काम भी चालू हुआ।
गुलौआ ताल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा रानीताल
रानीताल तालाब को गुलौआ और भँवरताल उद्यान की तरह विकसित किया जाना है। इसके लिए सारी तैयारी हो चुकी थी और मार्च में ही काम शुरू होना था क्यूंकिउस समय तालाब में पानी कम रहता है लेकिन इसी दौरान लॉकडाउन हो गया और फिर यह क्षेत्र सर्वोदय नगर के कारण कंटेनमेंट जोन में शामिल हो गया। अब यहाँ फिलहाल काम तभी शुरू हो पाएगा जब कंटेनमेंट जोन हटाया जाएगा।
इंडोर गेम होंगे स्टेडियम में
पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में फिलहाल जिस मल्टीपर्पस कॉम्प्लैक्स का निर्माण हो रहा है उसमें कई प्रकार के इंडोर गेम्स होंगे। इसमें टीटी, बेडमिंटन, जिम के साथ ही चेंजिंग रूम से लेकर अन्य सुविधाएँ भी रहेंगी। इसका कार्य तेज गति से कराया जा रहा है और जल्द ही एक फेस बनकर तैयार हो जाएगा।
कन्वेंशन सेंटर होगा सुविधाजनक
घंटाघर में बन रहे कन्वेंशन सेंटर में मानस भवन से अधिक सीटों की क्षमता होगी। यह पूरी तरह से आधुनिक ऑडिटोरियम होगा और इसमें 300 से अधिक कारों की पार्किंग बेसमेंट में रहेगी। यहाँ कई अन्य सुविधाएँ भी होंगी जो कि अभी तक प्रदेश में किसी भी कन्वेंशन सेंटर में उपलब्ध नहीं हैं। यह शहर के लिये बड़ी उपलब्धि होगी।
टाउन हॉल लाइब्रेरी होगी आधुनिक
गांधी लाइब्रेरी के नाम से मशहूर टाउन हॉल लाइब्रेरी का काम कंटेनमेंट जोन के कारण रुक गया है। इसे हाईटेक लाइब्रेरी बनाया जाना है। करीब 4 माह से लाइब्रेरी को बंद कर कार्य कराया जा रहा था लेकिन लॉकडाउन के बाद काम रोक दिया गया और फिर यह क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल हाे गया। अब यहाँ काम कब शुरू होगा कुछ नहीं कहा जा सकता है।
मौका मिलतेही हम काम चालू कराएँगे
स्मार्ट सिटी के अधिकांश काम चालू हाे चुके हैं और जो बंद हैं उन्हें भी जल्द ही शुरू कराया जाएगा। हमारा उद्शेयशहर का विकास तो करना ही है साथ ही लोगों को रोजगार भी देना है। कोराेना के कारण बेरोजगारी बढ़ गई है, काम चालू होंगे तो शहर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
आशीष कुमार पाठक, सीईओ स्मार्ट सिटी लिमिटेड
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TFuHgH
via IFTTT