लॉकडाउन के कारण बैंड पार्टी में कार्य करने वाले कर्मचारियों पर आर्थिक संकट गहरा रहा है। इस पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा बैंड वादक, ढोली व बूट पालिश करने वाले 700 लाेगाें को खाद्यान्न किट का वितरण किया गया। गुर्जर ने बताया लाॅकडाउन में 70 दिनों से अधिक समय से रोजगार पूर्ण रूप से बंद पड़ा था। कई जरूरतमंदों ने संपर्क कर राशन उपलब्ध कराने की मांग की थी। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, मनोज राठी, नीतेश बल्लू गुर्जर, राजकुमार गुर्जर, मंगेश जायसवाल, संजय सिसौदिया, अक्षय सोलंकी, ललित राठौर, मोहित गुर्जर, सुनील गुर्जर, नागदा बैंड संचालक शाकिर भाई, भारत बैंड के कालू भाई, कृष्ण बैंड के बसंतीलाल, विजय बैंड के प्रकाश, ढोली समाज के रमेश वायती, शांतिलाल काठा, किशोर बामनिया, बूट पालिश संघ के रूपचंद, पन्नालाल, दीपक मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BA0bP6
via IFTTT