्रदेश में आयोजित हायर सेकंडरी की परीक्षा को स्थगित करने व आगामी समय में स्कूल खोलने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से की है। विधायक गुर्जर ने बताया विद्यार्थियों का जीवन अमूल्य है। इनकी सुरक्षा का दायित्व सरकार का है। स्कूल खोलने पर संक्रमण तेजी से फैलेगा इसका उदाहरण इजराइल है, जो दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है, जिसने कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया है। उसके बाद भी इस देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 116 नए मामले सामने आए हैं। यह एक माह में सबसे ज्यादा है। इससे पहले करीब 1 मई को 155 मामले आए थे। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सबसे ज्यादा संक्रमण स्कूलों के कारण फैला है। इसके चलते 40 से ज्यादा स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं 7 हजार शिक्षक और छात्रों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। स्कूलों और गुर्जर ने बताया कि इसराइल बहुत छोटा देश है व कोरोना से काफी हद तक काबू पा लेने के बावजूद भी स्कूलों को खोलने के कारण मात्र 1 दिन में 116 नए मामले विद्यार्थियों के आए हैं। ऐसे में प्रदेश में हायर सेकंडरी की परीक्षाओं को स्थगित कर विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाए और जब तक संक्रमण कंट्रोल नहीं हो जाता, स्कूल नहीं खोले जाएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y4A8Hg
via IFTTT