कोरोना ड्यूटी के कारण कार को आशियाना बना लेने वालेशहर के जेपी अस्पताल में पदस्थडॉक्टर सचिन नायक 7 दिन बाद बुधवार को अपने घर पहुंचे।सोशल मीडिया में उनका कार वाला फोटो वायरल होने के बादप्रशासन ने उनके लिए होटलमें रहने की व्यवस्था कराई है। आज होटल पहुंचे तोपता चला कि होटल में खाने की व्यवस्था नहीं है। इस पर वह अपने घर खाना लेने पहुंचे।
डॉक्टर नायक नेघर केगेट से डोर बेल बजाई। घर से उनकी मां और पत्नी बाहर आए, औपचारिक बातचीत हुई। मां ने दूर से ही पूछा - कैसे हो बेटा, डॉ. नायकने कहा चिंता मत करो मां, मैं जल्दी आऊंगा।फिर एक गिलास पानी मांगा तो पहले गिलास को दूर से मुंडेर पर रखा गया फिर उसमें पानी डालकर दिया गया। 7 दिन बाद बेटे को देखकर भी अपने पास नहीं बिठा पाने का दुख मां को था और उनकी आंखों में आंसू आ गए।मां को देखकर डॉ.नायक का गला भी रुंध गया। बाद में उन्होंने बेटी को दुलराया और इतनी देर में मां टिफिन ले आईं और डॉ. नायक बाहर से ही वापस चले गए। डॉक्टर साहब नायक की पत्नी ने लोगों से अपील की है कि आप लोग अगर सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे तो एक पति, एक पिता और एकबेटा घर लौट आएगा।
शिवराज ने फोटो शेयर कर लिखा- इन योद्धाओं से हम कोरोना से जंग जीतेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर डॉक्टर सचिन नायक की फोटो शेयर करलिखा था-आप जैसे कोविड-19 के विरुद्ध लड़ रहे योद्धाओं का मैं और पुरा मध्यप्रदेश अभिनंदन करता है इसी संकल्प के साथ हम सब निरंतर आगे बढे तो यह महायुद्धऔर जल्द जीत सकेंगे सचिन जी आपके जज्बे को सलाम लिखकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर सचिन नायक का हौसला बढ़ाया।वहीं,भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी डॉक्टर सचिन नायक की फोटो शेयर करते हुए डॉक्टर जांबाज लिखकर डॉक्टर सचिन नायक का हौसला बढ़ाया था।
राज्य में322कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश में अब 322कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें एक पॉजिटिव यूपी के कौशांबी का रहने वाला है। इसके अलावा, इंदौर 173, भोपाल 92, मुरैना 13, उज्जैन 13, जबलपुर 8, ग्वालियर 6, खरगोन 4, बड़वानी 3,शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, रायसेन, विदिशा, बैतूल, श्योपुर, होशंगाबाद में एक-एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 15, उज्जैन में 5, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन में एक-एक की मौत हो गई। इसमें इंदौर 14, जबलपुर 3, भोपाल 2, शिवपुरी और ग्वालियर में एक-एक मरीज स्वस्थहोने पर घर भेज दिए गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34kLMk5
via IFTTT