माल्हनवाड़ा स्थित दूधी नदी का दूसरे दिन भी सीमांकन नहीं हो सका है। सीमा का निर्धारण नहीं होने से ठेकेदार अपनी मनमर्जी से रेत का उत्खनन कर रहा है। नदी में पोकलेन चलाकर रेत निकली जा रही है, जबकि रविवार को राजस्व दल मौका मुआयना करने नदी पहुंचा था। सीमा निर्धारण नहीं होने तक पोकलेन से रेत उत्खनन करने काे मना किया था।
दल वापस जाने की कुछ देर बाद ही ठेकेदार के कर्मचारियों ने उत्खनन चालू कर दिया। प्रशासन की लापरवाही के कारण नदी को नुकसान हो रहा है। साथ ही रेत निकलने से राजस्व को घाटा लग रहा है। ज्ञात हो कि दूधी नदी नरसिंहपुर एवं होशंगाबाद जिला की सीमा का निर्धारण करती है। इसी का फायदा उठाकर रेत माफिया जमकर रेत उत्खनन कर रहे है। तहसीलदार प्रमेश जैन ने बताया हम जल्द ही अपनी सीमा का सीमांकन करा लेंगे। जिससे हमारे क्षेत्र में बिना अनुमति के उत्खनन न हो सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eKCNNx
via IFTTT