किशनगंज पुलिस ने चार दिन पहले चाैपाटी से चाेरी गए पाइप से भरे मिनी ट्रक मामले में पीथमपुर व रायसेन के सिलवानी से तीन लाेगाें काे पकड़ा है। चाेरी की वारदात की कहानी रचने वाला मिनी ट्रक मालिक फरार है। पुलिस ने चाेरी गए मिनी ट्रक व पाइप भी बरामद कर लिए हैं।
पश्चिम एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि गत 13 जुलाई काे मिनी ट्रक मालिक मनीराम यादव ने अपने साथी लीलाधर पिता नंदराम चाैहान काे भेजकर किशनगंज मंे रिपाेर्ट दर्ज करवाई थी कि चाैपाटी क्षेत्र से उसका पाइप से भरा मिनी ट्रक (एमपी 13 जीए 5278) चाेरी हाे गया है। एसडीअाेपी विनाेद शर्मा व किशनगंज थाना प्रभारी शशिकांत चाैरसिया ने टीम बनाकर जांच शुरू की। जब टाेल टैक्स के सीसीटीवी फुटेज खंगाले ताे एक जगह पर पीथमपुर के धर्मेंद्र पटेल व अशाेक याेगी पटेल नगर पीथमपुर मिनी ट्रक के साथ नजर अाए। पुलिस ने पूछताछ की ताे उन्हांेने मिनी ट्रक मालिक मनीराम यादव द्वारा वाहन चाेरी करने की कहानी बताई। मिनी ट्रक के पाइप िसलवानी रायसेन के अनुज जैन काे बेचना कबूला। पुलिस ने सिलवानी से अनुज काे भी हिरासत में लिया। चाेरी की कहानी रचने वाला मिनी ट्रक मालिक फरार है।
युवकों काे मिनी ट्रक मालिक ने दिया था लालच : पूछताछ में मिनी ट्रक चाेरी करने वाले पीथमपुर के दाेनाें युवकाें ने बताया वाहन मालिक यादव ने हमें मिनी ट्रक ले जाने काे कहा ताे हमने उससे बोला तुम भी ताे ड्राइवर हाे, खुद वाहन काे क्याें नहीं ले जाते हाे। उसने कहा कि तुम बस गाड़ी का माल वहां पहुंचा दो अाैर गाड़ी छाेड़ देना। तुम्हारा काम हाे जाएगा। इसी लालच मंे मिनी ट्रक लिया अाैर माल जैन काे बेचा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30mo70X
via IFTTT