मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रकरण बढ़ने की खबरों के बीचमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर शुक्रवार कोराज्य के गृह विभाग ने कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों संबंधी नएदिशानिर्देश सभी जिला कलेक्टरों को जारी कर दिए हैं। वहीं, शुक्रवार की देर शाम टीकमगढ़ से भाजपा विधायक राकेश गिरी गोस्वामी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इधर, शुक्रवार को राज्य में कोरोना का आंकड़ाबढ़कर 21 हजार के पार पहुंच गया है। इसमें से अब तक 14514 मरीज स्वस्थ हाे चुके हैं। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार चौबीस घंटों के दौरान 704 नए मामले आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21082 तक पहुंच गई।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित जिलों के लिए यह आवश्यक है कि वह पड़ोसी राज्य के जिलों में संक्रमण की स्थिति पर निरंतर नजर रखें। जहां पर आवश्यक हो, वहां अंतर्राज्यीय सीमा पर लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने के उपाय किए जाएं।
भोपाल से भेजे गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो
निर्देश में कहा गया है किअनेक जिलों में यह व्यवस्था की गईहै, जिसके तहत पड़ोसी राज्यों के संक्रमण प्रभावित जिलों से आने वाले लोग जिला नियंत्रण कक्ष में अपने आगमन की सूचना देते हैं, ताकि स्वास्थ्य संबंधी जांच की जा सके।इस संबंध में आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुरूप इस तरह के दिशा-निर्देशों का संबंधित कलेक्टर सख्ती से पालन कराएं। राज्य के उत्तरी अंचल में कोरोना संक्रमण बढ़ने का कारण अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में आवाजाही को बताया गया है।
टीकमगढ़ से भाजपा विधायकराकेश गिरी कोरोना पॉजिटिव
शुक्रवार की देर शाम टीकमगढ़ से भाजपा विधायक राकेश गिरी गोस्वामी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया परजानकारी साझा करते हुएसंपर्क में आए हुए लोगों से जांच कराने की अपील की है। कोरोना संक्रमण के लक्षण लगने के चलते विधायक राकेश गिरी सहित 12 परिजनों के सैंपल जिला अस्पताल द्वारा लिए गए थे। इसमें 6 सैंपल जांच के लिए सागर मेडिकल कॉलेज भेज दिए गए। विधायक और अन्य 6 परिजनके सैंपल ट्रू-नेट में लगाए गए। अब तक भाजपा के 3 और कांग्रेस के 2 विधायक कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।
सीहोर की कोरोना पॉजिटिव महिला की भोपाल में मौत
सीहोर जिले के बुदनी विकासखंड के बेरखेड़ा निवासी एक पॉजिटिव महिला की उपचार के दौरान भोपाल में मृत्यु हो गई, जिसके बाद जिले में अब तक चार लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हो गई। वहीं, आज भी 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईहै। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया के अनुसार अभी तक जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमें 1 पुरुष एवं 2 महिलाओं की मृत्यु भोपाल में तथा 1 पुरुष की मृत्यु इंदौर में उपचार के दौरान हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OwuR72
via IFTTT