अभा बलाई महासंघ ने गुरुवार को कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी मनोजकुमार सिंह को ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार व जिला अध्यक्ष महेश परमार के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में शिकायत की कि नागदा के इटावा में हनुमान मंदिर के पास खुली सरकारी जमीन पर जहां दलित समाज के लोग सामाजिक व अन्य आयोजन करते थे, पर लोगों द्वारा बाउंड्रीवाॅल बनाकर अतिक्रमण कर लिया। इसी तरह दमदमा निवासी जितेंद्र जो दिव्यांग है, पर वहीं रहने वाले लोगों ने हमला कर पैर तोड़ दिए। तलवार से किए हमले में उसके सिर में टांके लगे हैं। पुलिस ने उसकी मां से महज आवेदन ले लिया, सक्षम धाराओं में कार्रवाई नहीं की। इस दौरान हजारीलाल मालवीय, राजकुमार मालवीय, शिव चौहान, सुभाष गहलोत, विजय परमार मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BqMceS
via IFTTT