कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन मास्क का उपयोग करने की हिदायत दे रहा है, लेकिन उसके बावजूद कई लोग नहीं मान रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने बिना मास्क घूमने व दुकान चलाने वालों पर अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई शुरू की है। तहसीलदार यशदीप रावत, नायब तहसीलदार मौसमी केवट व थाना प्रभारी आनंद भाभोर ने संयुक्त टीम ने बिना मास्क घूमने व दुकान पर बिना मास्क लगाए ग्राहकों को सामान देने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 50 लोगों के चालान बनाकर 6 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। दुकानदारों को दोबारा बिना मास्क मिलने पर दुकान सील की चेतावनी दी। कुछ राह चलते लोगों के पास चालान की राशि नहीं होने पर उन्हें उठक-बैठक लगवाकर छोड़ा।
महामारी खात्मे की प्रार्थना को लेकर हवन
रतलाम | कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में अपने पैर पसार रखे हैं। इसको लेकर सभी परेशान हैं। जब तक इस महामारी के लिए दवाई नहीं बनती तब-तक सभी ईश्वर से इस महामारी को खत्म करने की प्रार्थना की जा रही है। इसी के चलते कांग्रेस महिला सेवा दल ने ईसरथुनी स्थित श्री गणेश मंदिर में हवन कर कोरोना महामारी के खत्म होने की प्रार्थना की। इस अवसर पर अध्यक्ष संगीता काकरिया, शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, सेवादल अध्यक्षमहिप मिश्रा, मुकेश मीणा, छोटू चावड़ा, सुनिल मिश्रा, महिला सेवा दल से निशा, मीना डेनियल, ब्लॉक अध्यक्ष उषा फतरोड, संतोष सहित अन्य मौजूद थे।
कंटेनमेंट क्षेत्र में पहुंचे विधायक डॉ. पांडेय
पिपलौदा | वार्ड नंबर 6 में कंटेनमेंट का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. योगेंद्रसिंह गामड़ से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने व्यवस्थाओं में लगे गार्ड से भी चर्चा की। भाजपा नेत्री यशोदा तिवारी के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। भाजपा मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल शर्मा, नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा, प्रकाश जायसवाल, नरेंद्र जैन, प्रफुल्ल जैन, भवर धनगर, देवेंद्र शर्मा, एजाजउद्दीन शेख, अंकित जैन सहित अन्य मौजूद थे।
संक्रमण के मद्देनजर थ्री लेयर मास्क बांटे
रतलाम | कोरोना संक्रमण को देखते हुए रतलाम सांस्कृतिक युवा मंच ने मंगलवार को अनाज मंडी में एक हजार थ्री लेयर मास्क बांटे। संयोजक सुरेंद्रसिंह भाटी ने बताया हेमंत जैन, संयोजक सुरेंद्रसिंह भाटी, परामर्शदाता राजेश सियार, सचिव हेमंत सुनावा, कोषाध्यक्ष संदीप राठौड़ सहित अन्य मौजूद थे।
हाट बाजार के दिन बंद रहा सरवन
सरवन | कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने अंचल में रविवार के अलावा हाट के दिन भी संपूर्ण लॉकडाउन करने के निर्देश दिए हैं। उसी के तहत सरवन में सोमवार को हाट होने पर संपूर्ण लॉकडाउन रहा। आवश्यक वस्तु दूध, मेडिकल स्टोर्स खुले रहे शेष सभी दुकानें बंद रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32hyo16
via IFTTT