नगर में सिटी व मंडी में दो अलग-अलग कांजी हाउस स्थापित होने के बाद भी वर्षों से यहां मवेशियों को निरुद्ध करने की सेवा बंद होने से शुक्रवार सुबह 6 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से 7 मवेशियों की मौत हो गई।
सुबह मंडी प्रांगण क्रमांक 3 के सामने भीलखेड़ी मार्ग के सामने रेलवे ट्रैक पर स्टेशन से करीब 400 मीटर दूर मालगाड़ी की चपेट में आने से 7 गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रशासन को सूचना देने के करीब 2 घंटे बाद नगरपालिका का अमला रेलवे ट्रैक पर बिखरे मवेशियों को हटाने पहुंचा। शुजालपुर में कुछ वर्ष पूर्व तक कांजी हाउस में मवेशियों को निरुद्ध किया जाता था तथा मवेशी मालिकों को जुर्माना करने के बाद ही उनके पालतू मवेशी वापस दिए जाते थे। लंबे समय से मवेशियों को बंद रखने का काम भी बंद हो गया और इसी का नतीजा है कि शहर में लोग अपने पालतू मवेशियों को सड़क पर छोड़ देते हैं। इस घटना के बारे में एसडीएम व नगर पालिका के प्रशासक अधिकारी प्रकाश कस्बे ने बताया कि मवेशियों के संबंध में स्थाई निराकरण के लिए गोशाला की स्थापना के लिए भूमि के सीमांकन-आवंटन की प्रक्रिया जारी है। यह काम होने तक नगर में मवेशियों की समस्या पर नियंत्रण किया जाने नगर पालिका के संबंधित अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3heXsKz
via IFTTT