कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच बुधवार से आर्ट एंड कॉमर्स, एक्सीलेंस गर्ल्स डिग्री कॉलेज सहित जिले के 18 सरकारी कॉलेजों में यूजी की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। हालांकि दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन और सत्यापन कराने के लिए विद्यार्थी कियोस्क सेंटरों पर पहुंचे। लिहाजा कॉलेजों में सन्नाटा पसरा रहा। पहले ही दिन एमपी ऑनलाइन पोर्टल तकनीकी गड़बड़ी का शिकार हो गया। दिनभर पोर्टल पर ऑनलाइन चॉइस फिलिंग नहीं की जा सकी। परेशान विद्यार्थी समस्या का समाधान निकालने के लिए कॉलेजों में पहुंचे लेकिन यहां से भी उन्हें मदद नहीं मिल सकी। काफी प्रयासों के बाद जब कॉलेजों में बनाए गए हेल्थ सेंटरों से भी चॉइस फिलिंग नहीं की जा सकी तो विद्यार्थियों को गुरुवार को आने के लिए कहकर चलता कर दिया गया।
बीएससी फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने आए आनंद कुशवाहा ने बताया पहले तो ऑनलाइन सत्यापन में काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन जब कई प्रयास के बाद भी चॉइस फिलिंग नहीं हुई तो कॉलेज ने अगले दिन आने के लिए कहा है।
- शाम 4 बजे के बाद शुरू हुई सुविधा : एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर शाम 4 बजे के बाद ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की सुविधा शुरू हो सकी। किओस्क सेंटर संचालकों सहित कॉलेज प्रबंधन से एमपी ऑनलाइन में चॉइस फिलिंग नहीं होने को लेकर शिकायतें पहुंची थी।
- कॉलेजों में पसरा रहा सन्नाटा : बुधवार को दोपहर तक कॉलेजों और किओस्क सेंटर पर सन्नाटा पसरा रहा। कॉलेजों में तैनात किया शैक्षणिक स्टाफ विद्यार्थियों के आने के इंतजार में बैठा रहा। दोपहर के बाद इक्का-दुक्का विद्यार्थी सेंटरों पर पहुंचे।
- 16 विद्यार्थी पहुंचे कॉलेज : बुधवार को दिनभर में कुल 16 विद्यार्थी परेशानी लेकर कॉलेज में पहुंचे। इनमें 6 छात्राएं एक्सीलेंस गर्ल्स डिग्री कॉलेज तथा 10 विद्यार्थी आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के थे। सभी की एक ही समस्या थी कि पोर्टल पर चॉइस फिलिंग नहीं हो रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fEa24U
via IFTTT