स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 को लेकर अभी तक रैकिंग जारी नहीं की गई है। उधर, केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। कोरोना के चलते इस बार तीन चरण होंगे। सर्वेक्षण 2021 में डायरेक्ट ऑर्ब्जेवेशन के लिए आने वाली टीम नहीं आएगी। इसकी जगह सिटीजन फीडबैक ऑनलाइन लिया जाएगा।
इन तीन चरणों में होगा सर्वेक्षण
पहला चरण
सर्विस लेवल प्रोग्रेस (एसएलपी)- यह 2400 अंक का होगा। अप्रैल से दिसंबर तक बिंदुओं के आधार पर रैंकिंग तय होगी। पहली तिमाही 500, दूसरी 700 और तीसरी 1200 अंक की होगी।
दूसरा चरण
सर्टिफिकेशन – यह 1800 अंक का होगा। इसमें गार्बेज फ्री सिटी के 1100, ओडीएफ व वाटर प्लस के 700 अंक रहेंगे। वाटर प्लस के अंक गंदे पानी का कितना ट्रीटमेंट हो रहा है, उस आधार देंगे।
तीसरा चरण
सिटीजन वाइस – यह 1800 अंक को होगा। टीम सीधे दिल्ली में बैठकर लोगों से बात कराई जाएगी। एप से मिलने वाली शिकायतों और उनके निराकरण की स्थिति के आधार पर अंक मिलेंगे।
2020 की रैकिंग इसी महीने जारी होने की संभावना
2020 के सर्वेक्षण का फायनल रिजल्ट इसी महीने जारी होने की संभावना है। पिछले साल में सर्वेक्षण का रिजल्ट अप्रैल से मई के बीच जारी हो जाता था, इस बार कोरोना के चलते रिजल्ट आने में समय लग गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fwz4CW
via IFTTT