कोरोना महामारी के बीच नागचंद्रेश्वर महादेव भक्तों को दर्शन देने के लिए सोमवार को नगर भ्रमण करेंगे, लेकिन इस बार सवारी में पहले वाला दृश्य नहीं दिखेगा। हालांकि ढोल की धूमधाम तो रहेगी, लेकिन भजनों की धुन पर थिरकती युवाओं की मंडली, भूतों की टोली, अखाड़े आदि शामिल नहीं हो सकेंगे। सवारी को लेकर एसडीएम आर.पी. वर्मा ने बताया कि सवारी के लिए 21 लोगों को अनुमति दी गई है। इसके लिए पास भी जारी किए हैं। रहवासियों को दूर से ही श्री नागचंद्रेश्वर महादेव के दर्शन करना होंगे। इसका पालन कराने के लिए नगर पालिका की टीम रस्सा पार्टी के रूप में कार्य करेगी।
समिति सदस्य कैलाश राठी ने बताया कि इस बार कोविड-19 चलते श्रद्धालु दूर से ही सोशल डिस्टेंसिंग व नियमों का पालन करते हुए भगवान के दर्शन करेंगे। महादेव की सवारी असाड़ी गली स्थित श्री नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर से 2 बजे प्रारंभ होकर अपने निर्धारित मार्ग से चौपड़ा हनुमान मंदिर पहुंचेगी। यहां से आरती पश्चात करीब 4 बजे सवारी शुरू होकर बस स्टैंड से चौक बाजार, घाटी मोहल्ला, रावला घाट पहुंचेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PiEUNs
via IFTTT