कोरोना संक्रमण के लिए अगस्त माह और खतरनाक साबित हो सकता है। अनलॉक के बाद से कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। अब तक जुलाई में करीब 28 मरीज मिल चुके हैं। अब तक आकंड़ों के हिसाब से पता चलता है कि पहला केस मार्च में सामने आया था। उसके बाद अप्रैल से अगस्त तक में कोरोना संक्रमण के मामले 100 पार कर गए। जुलाई माह के अंतिम दिनों में रोजाना एक दो मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। अच्छी बात यह है कि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3 ही है, उसमें बढ़ाेतरी नहीं हुई। लगातार मरीज मिलने का औसत बढ़ गया है और यही चिंता की बात है। अब अनलॉक 3 की शुरुआत 5 अगस्त से होने जा रही है। अब भी अगर हमने इसी तरह लापरवाही बरती तो कोरोना संक्रमण की गति बढ़ जाएगी। शहर एवं अंचलों में बाजार खुल रहे हैं और दुकानों पर लगने वाली भीड़ से तो यह साफ है कि हम अभी भी कोरोना महामारी को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।
अगस्त के पहले दिन ही आए दो मामले
अगस्त माह के शुरुआत में शनिवार को एक युवक और एक अधेड़ व्यक्ति सहित 2 की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। अधेड़ व्यक्ति संजना पार्क में गत दिनों दो पाॅजिटिव मिले मां और बेटे के परिवार से है। इसी तरह शाहजीलालपुरा में रहने वाला युवक किराना व्यापारी है। इन दोनों की रिपोर्ट शनिवार रात को कोरोना पाॅजिटिव आई है। प्रशासन ने इलाज के लिए दोनों को उज्जैन आरडी गार्डी अस्पताल भेज दिया है। संजना पार्क काॅलोनी व शाहजीलालपुरा में कटेंनमेंट जोन बनाया गया है। प्रशासन ने दोनों क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया है। रविवार को एसडीएम डाॅ. योगेश भरसट ने तहसीलदार सुरेश नागर, टीआई दिनेश प्रजापति और डाॅ. सुयश श्रीवास्तव के साथ कटेंनमेंट जोन का निरीक्षण किया। परिवार को होम क्वारेंटाइन कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gqxy6C
via IFTTT