गुरुशंकर नगर का एक परिवार राखी के लिए गांव जाने निकला था कि बदमाश उसके घर चोरी करने पहुंच गए। चोरी करके भागते देख एक कुत्ता भौंकने लगा तो बदमाश ने उस पर हथियार से हमला कर दिया।
द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार कमलेश साहू परिवार सहित मंदसौर जाने निकले। एक घंटे बाद पड़ोसी ने फोन किया कि तुम्हारे घर में चोरी हो गई। इस पर वे वापस घर लौटे तो पता चला चोर हजारों का माल ले गए। जानकारी मिली कि उनका पड़ोसी छोटू कुत्ते के भौंकने की आवाज सुन घर से बाहर निकला तो उसने कमलेश के घर के सामने बिना नंबर की एक सीडी डीलक्स बाइक खड़ी देखी। उसने पड़ोसी संतोष को आवाज लगाई तो दो युवक कमलेश के घर से भागे और बाइक पर बैठने लगे तभी पास खड़ा कुत्ता उनके पीछे दौड़ा। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने कुत्ते पर हमला कर घायल कर दिया। उधर, संतोष और छोटू बदमाशों को पकड़ने दौड़े तो वे बाइक से भाग गए। पुलिस का कहना है उन्हें किसी से कुत्ते पर हमला होने या हथियार से मारने की बात पता नहीं चली। आरोपियों को तलाश जारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k4cqFc
via IFTTT