नौलखा चौराहे पर जरूरतमंद परिवारों को खाना बांट रहे लोगों पर पुलिस ने लाठियां भांज दी। इसमें भाजपा नेता मनीष शर्मा के सिर पर चोट आई है। पुलिस ने गाड़ी भी जब्त कर ली। हालांकि बाद में गाड़ी छोड़ दिया। पुलिस अफसरों का कहना था कि लॉकडाउन में इस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर बिना अनुमति खाना बांटना सही नहीं है। इसलिए सख्त कार्रवाई जरूरी थी।
इधर भाजपा नेता शर्मा का कहना था कि नौलखा और आसपास के क्षेत्र में तीन-तीन दिन से लोग भूखे हैं। कोई पूछने वाला नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम तीन लोग खाना बांट रहे थे। इस तरह से गाली गलौज कर मारपीट करना गलत है।
शहर में चोरी-छिपे बिकने आईं 12 टन सब्जियां चिड़ियाघर भेजी
शहर में बेचने के लिए चोरी-छिपे लाई जा रही सब्जियां जब्त कर नगर निगम चिड़ियाघर पहुंचा रहा है। अब तक 12 टन के लगभग सब्जियां पहुंच चुकी हैं। इनमें से ढाई टन खराब भी हो गईं। इतनी सब्जियां तो जानवर भी नहीं खा पा रहे। इसके बावजूद लगातार कॉलोनियों में ठेलेवाले घूमते नजर रहे हैं। कुछ लोग तो बाइक पर बेच रहे हैं। चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि जानवरों को प्रतिदिन पांच क्विंटल हरा चारा, सब्जियां और घास दी जाती हैं। उनकी खुराक में सिर्फ 40 प्रतिशत ही सब्जियां दे सकते हैं। बाकी 60 प्रतिशत घास देना होती है। इसके अलावा निगम जो भोजन के पैकेट बनवाता है, वहां भी ये सब्जियां भेजी जाती हैं।
फल की दो दुकानों पर छापा, 1.5 टन तरबूज जब्त, दूसरा भाग गया
नंदलालपुरा में शुक्रवार रात अवैध रूप से फल बेचने पर दो दुकानों पर निगम ने छापा मारा। इस दौरान एक दुकान मालिक भाग गया, जबकि दूसरी दुकान से 1.5 टन तरबूज मिले। स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया ने बताया जब टीम पहुंची तो शिव ट्रेडर्स पर भीड़ लगी थी। अमले को देख लोग घरों में घुस गए और दुकानदार ने शटर गिरा दिया। टीम ने शटर खुलवाकर तरबूज जब्त किए। क्षेत्रीय नेताओं की शह पर माल बेचा जा रहा था। इधर पास का दुकानदार भाग गया। निगम के सुपरवाइजर राजेंद्र यादव ने बताया कि 200 तरबूज थे, जिन्हें चिड़ियाघर भेज दिया गया।
फल-सब्जी बेचते और रिक्शा में घूमते लोगों पर कार्रवाई
खजराना में ऑटो रिक्शा से घूमते और ठेले पर फल-सब्जी बेचते तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार गुरुवार को राजीव नगर बड़ला के युवक अजहर और आरिफ बिना परमिशन नाहरशाह वली दरगाह के गेट के पास व अन्य जगह ठेले पर फल बेच रहे थे। वहीं स्टार चौराहे पर तपेश्वरी बाग के बलराम और प्रवीण अपने ऑटोरिक्शा में घूम रहे थे। पुलिस ने चारों के खिलाफ कर्फ्यू उल्लंघन की कार्रवाई की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bBZyBJ
via IFTTT