अगर आपके विभाग या सार्वजनिक जगह पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइजर स्प्रे मशीनें लगी हैं तो उसका उपयोग तत्काल बंद कर दें। इससे कोरोना से बचाव तो नहीं हो सकता है लेकिन आपको अन्य बीमारियां जकड़ सकती हैं। स्वास्थ्य आयुक्त ने प्रदेश में लगी सभी सेनेटाइजर स्प्रे मशीनों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। खास बात यह है कि आदेश आने के बाद भी कई सार्वजनिक जगहों पर मशीनें अब तक चालू हैं।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला अस्पताल सहित पुराना रोडवेज बस स्टैंड पर सेनेटाइजर स्प्रे मशीनें लगाई गई हैं। बताया जा रहा है कि उल्टा इन मशीनों से संक्रमण फैलता है। इसे लेकर 20 अप्रैल को संचालनालय स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने सभी कलेक्टर्स व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिए कि विभागों में लगाए टनल चेंबर जो कि सोडियम हाइपो क्लोराइड अल्कोहल का छिड़काव कर सेनेटाइजेशन करते हैं, यह मानव शरीर के लिए नुकसानदायक हैं। इससे शरीर के अंगों व कपड़ों का विसंक्रमण सुचारू रूप से नहीं करते। इससे हाथ, आंखों में जलन, गले में खरास, स्किन एलर्जी, उल्टी एवं फेफड़ाें में ब्रान्कोस्पास्म भी हाे सकते हैं। साथ ही यह टनल चेंबर उपयोगकर्ता को भ्रम में रख हाथ धोने व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाॅल का उल्लंघन का कारण भी बन सकता है। साथ ही यह झूठी सुरक्षा का आश्वासन भी देता है जो कि हानिकारक है। आयुक्त द्वारा आदेश आने पर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने जिला अस्पताल की सेनेटाइजर स्प्रे मशीन को बंद कर दानदाता को तुरंत ले जाने को कहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y9R0xZ
via IFTTT