
कुल अपराधों की संख्या के लिहाज से देखें तो बहुत ज्यादा गिरावट नहीं दिखाई देती। जैसे फरवरी से 23 मार्च तक के एक माह में 678 अपराध दर्ज हुए। वहीं लॉकडाउन पीरियड में यह संख्या 505 रही। यानी 173 अपराध घटे। पुलिस के मुताबिक हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, लूट आदि के प्रकरण कम हुए। गंभीर अपराधों में चोरी की वारदातें ही सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं। मारपीट, धमकी, लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन आदि के मामलों ने अपराधों की संख्या में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आने दी।
पेट्रोल-डीजल की खपत
23 मार्च से 23 अप्रैल तक 87 हजार 262 लीटर पेट्रोल और 81 हजार 017 लीटर डीजल की खपत हुई। लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल की खपत गिरकर 27 हजार 618 लीटर रह गई।
लॉक डाउन के दौरान गांवों में कोरोना वायरस के डर से गांव के लोगों ने लोहे के औजार बेचने बैरागढ से आए अगारिया समुदाय के परिवार को गांव के अंदर नहीं आने दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eMdx9X
via IFTTT