राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के बचाव प्रयास, रबी फसल उपार्जन के लिए कृषकों की समस्या की समीक्षा करने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी वाणिज्यकर आयुक्त राघवेंद्रसिंह बुधवार को शहर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से संक्रमित मरीज मिलने वाले कंटेनमेंट एरिया ईदगाह चौराहा पर अधिकारियों से चर्चाकर शहरी की स्थिति जानी। इसके बाद उन्होंने गेहूं उपार्जन केंद्र देखा। वहां गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। जामली स्थित एकलव्य आवासीय छात्रावास में रुकवाए गए प्रवासियों की स्थिति भी देखी।
शाम 4.45 बजे आयुक्त राघवेंद्रसिंह हॉट-स्पॉट एरिया के बाहर पहुंचे। यहां पर उन्होंने एसडीएम घनश्याम धनगर, एसडीओपी टीएस बघेल से चर्चाकर स्थिति जानी। उन्होंने खलवाड़ी मोहल्ले में खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति की स्थिति के बारे में पूछकर लोगों को खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शहर में हो रहे रोकथाम व रिपोर्ट की स्थिति पूछी। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे बैंककर्मी से बैंक की कार्य प्रणाली जानी और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाइश दी। खलवाड़ी मोहल्ले में सैनिटाइजर का छिड़काव करने वाले सफाई कर्मियों के पास पीपीई किट नहीं होने पर उन्हें पीपीई किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एसडीएम से लोगों के सुझाव लेने और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। उनके साथ जिपं सीईओ मनोज सरियाम भी मौजूद रहे।
मंडगांव : गेहूं खरीदी केंद्र पर गंदगी देख नाराजगी जताई
शहर में निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मंडगांव स्थित गेहूं खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। जहां गेहूं की तुलाई हो रही थी वहां हैंडपंप का पानी जमा होने से गंदगी हो रही थी। इस पर आयुक्त सिंह ने नाराजगी जताकर साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। किसानों से चर्चा कर समस्याएं पूछी। उन्होंने किसानों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और साफ-सफाई रखने की अपील की। इसके बाद उन्होंने जामली स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में रुकवाए गए प्रवासी लोगों की स्थिति देखी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YjB7oY
via IFTTT