भगवान परशुराम जी के अवतरण दिवस को सर्व ब्राह्मण समाज ने सादगी से मनाकर समाज को नया संदेश दिया है। इस बार लाॅकडाउन के चलते शोभायात्रा के कार्यक्रम न कर समाज में निर्धन,जरूरतमंद और परिस्थितिजन्य परिवारों को जीवन यापन हेतु अत्यावश्यक वस्तुओं गेहूं, चावल, दाल का वितरण किया गया। 60 चिन्हित परिवारों को 50 किलाे गेहूं,5 किलाे चावल और 2 किलाे अरहर की दाल, धोती-कुर्ता का कपड़ा ,मास्क के साथ माल्यापर्ण कर भेंट किया। साथ ही उनकी कोई फोटो वीडियो या अन्य किसी माध्यम से प्रचारित नहीं किया । इससे भेंट लेने वालों का आत्मसम्मान भी सुरक्षित रखते हुए समाज का लक्ष्य भी पूरा हुआ।
ब्राह्मण समाज द्वारा की गई इस नवीन पहल का सभी गणमान्य नागरिकों वरिष्ठ जनों ने सराहा। इसके पहले सुबह भगवान परशुराम जी के मंदिर पठार पर कर्मकाण्डी ब्राह्मणों ने भगवान परशुराम जी का विधिवत अभिषेक पूजन किया, हवन आदि के बाद एक एक परिवार को फोन द्वारा सूचित कर उक्त सामग्री का वितरण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान साेशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aO00vr
via IFTTT