जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र ने घुवारा तहसील क्षेत्र के गेहूं खरीदी केंद्रों में पहुंच कर निरीक्षण किया। केंद्रों में गडबड़ी पाए जाने पर उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई। सेवा सहकारी केंद्रीय मर्या. बैंक शाखा घुवारा के अंतर्गत संचालित 7 सेवा सहकारी समितियों घुवारा, बमनोरा, सेवार, पनया, रामटोरिया, हलावनी, कुटोरा, भेल्दा, बूदोर, पनवारी, भगवां में उपार्जन केंद्र बना कर किसानों की समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य पर खरीदी की जा रही है।
सोमवार की शाम जिला सीईओ हिमांशु चंद्र ने घुवारा उप मंडी परिसर में बने गेहूं उपार्जन केंद्रों का अपने प्रशासनिक अमले के साथ निरीक्षण किया।
यहां सैकड़ों क्विंटल गेहूं गुणवत्ताहीन एवं कचरायुक्त रखा हुआ था। जिस पर उन्होंने समिति प्रबंधक व केंद्र के कर्मचारियों अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अपने सामने गेहूं को छन्ने में डलवाया, जिसमें 50 किलो की बोरी में 2 किलोग्राम कचरा निकला।
सीईओ ने खाद्य आपूर्ति के अधिकारी, एसडीएम और तहसीलदार सहित अनेक अधिकारियों को बुलाकर खरीदी की गुणवत्ता का ध्यान रखने को निर्देशित किया। इसकी सतत निगरानी करने को अधिकारियों से कहा। यहां एक हजार बोरी का पंचनामा बनाकर उसके परिवहन पर रोक लगाई, इसे छान कर साफ करने को कहा। उन्होंने एफएक्यू की जांच कराने के लिए एक टीम बनाने को कहा।
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर विनय द्विवेदी, तहसीलदार कमलेश गुप्ता, जनपद सीईओ अजय सिंह, नायब तहसीलदार विजयकांत त्रिपाठी, उप थाना प्रभारी वीरेंद्र परस्ते के साथ तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eWyrmW
via IFTTT