एक महीने के लॉकडाउन व कर्फ्यू से घरों में कैद लोगों के लिए एक राहतभरी खबर है। रविवार से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक राशन व किराने की थोक व खेरीज दुकानें खोलने की छूट कलेक्टर प्रियंका दास ने दे दी है। इसके अलावा शहर के सभी मेडिकल स्टोर्स, पैथोलॉजी लैब, पेट्रोल पंप को भी लॉकडाउन व कर्फ्यू से राहत दी गई है। हालांकि इसके लिए दुकानदारों व ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क लगाए बिना कोई मिला तो दुकानदार व खरीदार दोनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। वहीं कैलारस व अंबाह कस्बे रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन रहेंगे।
कोरोना वायरस का संक्रमण कम्युनिटी स्तर में न फैल जाए, इसके लिए कलेक्टर प्रियंका दास ने शहर के थोक व खेरीज राशन-किराने की दुकानों सहित दूध-फल, सब्जी मंडी आदि को पूर्णत: बंद करने के निर्देश दिए थे। इसमें अब बदलाव किया गया ह। रविवार से मुख्य बाजार सहित मोहल्लों में संचालित ऐसी दुकानें को नगर निगम में रजिस्टर्ड हों, उन्हें सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खोला जा सकेगा क्योंकि शहर की 28 थोक दुकानों से सभी 47 वार्डों में सामान सप्लाई में दिक्कत आ रही थी।
मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी लैब खुलने से मिलेगी राहत
लॉकडाउन-कर्फ्यू के दौरान मेडिकल स्टोर व पैथोलॉजी लैब बंद होने की वजह से बीमार लोगों के सामने दवाइयां व जांच कराने का गंभीर संकट खड़ा हो गया था। कलेक्टर के निर्देश पर अलग-अलग पालियों में कुछ मेडिकल को खोलने की अनुमति दी गई थी लेकिन यहां लोगों को घंटों लाइन में लगने की वजह से परेशानी होती थी। रविवार से शहर के सभी थोक व खेरीज मेडिकल स्टोर्स व पैथोलॉजी लैब खुलने से लोगों को राहत मिलेगी।
रेड जोन में शामिल पांच वार्डों में अभी भी जारी रहेगा कर्फ्यू
शहर में रविवार से बाजार खुलेंगे लेकिन रेड जोन में शामिल वार्ड क्रमांक 47 सहित इसके इदगिर्द के इलाके वार्ड क्रमांक 8, 9, 10, 45 और 46 में पहले की तरह कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इस इलाके के लोग न कॉलोनी से बाहर निकलेंगे न बाहर का कोई व्यक्ति इन इलाकों में पहुंच सकेगा। यहां राशन, दवाई व अन्य जरूरी सामान की सप्लाई सरकारी विभागों के अफसर ही कराएंगे।
ड्रग इंस्पेक्टर व फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर को नोटिस जारी
ड्रग इंस्पेक्टर देशराज सिंह व फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर अवनीश गुप्ता को कलेक्टर प्रियंका दास ने सुविधा शुल्क लेकर मेडिकल स्टोर्स व अन्य दुकानदारों को अनुमति देने की शिकायत पर नोटिस जारी किया है। कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में दोनों इंस्पेक्टर्स से कहा गया है कि आपका यह कृत्य गंभीर है, तीन दिन में जबाव नहीं देने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। अब दोनों को तीन दिन में जवाब देना होगा।
थोक सब्जी मंडी में रात 10 बजे से उमड़ रही भीड़
सब्जी मंडी को सिर्फ इसलिए बंद किया गया था ताकि वहां लोग भीड़ के रूप में एकत्रित न हों। प्रशासन ने थोक सब्जी मंडी में हाथठेला वालों को सब्जी खरीदने के लिए रात सुबह 3 बजे का समय मुकर्रर किया है लेकिन थोक मंडी में रात 10 बजे से ही ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले किसानों, थोक सब्जी कारोबारी व खेरीज सब्जी विक्रेताओं की भीड़ लग रही है। मंडी में रात 11 बजे कदम रखने तक की जगह नहीं थी। हालात ऐसे थे कि लोग एक-दूसरे से सटकर बैठे-बेठे दुकानदारी कर रहे थे। कोरोना संक्रमण काे देखते हुए यह लापरवाही भारी पड़ सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aFjW3o
via IFTTT