लॉकडाउन तोड़ रहे लोगों पर गुस्साए अमिताभ, उंगली दिखाते हुए लिखा- आपसे हां आपसे ही बात कर रहा हूं मैं
https://amzn.to/39NwMfy
Best selling T Shirt on Amazon. Buy Now..
कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है, लेकिन ईमानदारी से इसका पालन नहीं होने की वजह से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बात को लेकर महानायक अमिताभ बच्चन नाराज हो गए और रविवार को उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा। उन्होंने उंगली दिखाते अपना एक फोटो शेयर किया और उसके साथ नाराजगी जताती हुई पोस्ट लिखी।
अपनी पोस्ट में अमिताभ ने लिखा, 'आप, हां आप! आप ही से बात कर रहा हूँ मैं ! मेरी बात सुनो ! इस कोरोना बीमारी को समझो ! घर में रहो ! बाहर मत निकलो ! हाथ जोड़ रहा हूँ मैं ! ये वायरस अपना घर ढूँढ रहा है, और वो घर उसे इंसानों के अंदर मिलता है ! अपने घर का दरवाज़ा बंद कर दो। घुसने ना पाए।
कई बार अपील कर चुके अमिताभ
लॉकडाउन लगने के बाद से ही अमिताभ सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और कई बार लोगों से इसका पालन करने की अपील कर चुके हैं। इसके अलावा जागरूकता फैलाने वाले उनके कई वीडियो भी जारी हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं।
भारत में लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामले
देश में कोरोनावायरस फैलने की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। रविवार को करीब 100 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 3 हजार 765 हो गई है। वहीं इसकी वजह से देश में मरने वालों का आंकड़ा 112 हो गया है।