जिले में काेराेना संक्रमण राेकने और एक पॉजिटिव के आंकड़े काे एक तक ही सीमित रखने में जिला प्रशासन की टीम ने अहम भूमिका निभाई है।लगातार माॅनिटरिंग से जिला प्रशासन ने उसे भी निगेटिव करने में अहम भूमिका निभाई है। लाेगाें काे काेराेना से बचाने के लिए मैदानी लाेगाें के साथ जिले के आलाअधिकारी खुद काे रात दिन झोंक रहे हैं। चंद घंटाें की नींद, सख्त कार्रवाई के साथ समझाइश, बॉर्डर पर सख्त मॉनीटरिंग जैसे प्रयासों के कारण ही आज जिला सुरक्षित है।
भास्कर ने जिले के लोगों के लिए ढाल बनकर खड़े आला अधिकारियों का रुटीन जानना चाहा तो बेहद सख्त और सुरक्षा एहतियातों से भरे रुटीन का पालन करने की बात सामने आई। यही कारण है कि आज एकमात्र कोरोना पॉजिटिव मरीज के दो सैंपल निगेटिव आने के कारण ठीक होने की कगार पर है।
धर्मेंद्र भदौरिया, एसपी कंटेनमेंट एरिया में खुद मौजूदगी, ढील कतई नहीं
लॉकडाउन पालन के लिए दिन का बड़ा हिस्सा एसपी भदौरिया का भ्रमण में गुजरता है। रात में चंद घंटों ही नींद ले पाते हैं। भैंसदेही के कंटेनमेंट एरिया जाम मोहल्ला में भी खुद मौजूद रहे। नियम उल्लंघन पर 188 के 200 केस दर्ज कर सख्ती की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KOiSQv
via IFTTT