जेएएच परिसर में 25 मई को पोस्टमार्टम गृह के पास ममता चाैहान पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारने वाला और कोई नहीं बल्कि उसी का प्रेमी निकला। मामले में पुलिस ने प्रेमी वीरू बाल्मीकि निवासी 12 बीघा वृंदावन काॅलोनी सिकंदर कंपू और उसके रिश्तेदार भोलू बाल्मीकि व दाेस्त जीतू बाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आराेपी कल्लू बाल्मीकि अभी फरार है।
एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर व टीआई विनय शर्मा ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल में नाैकरी के लिए ममता अपना बायाेडेटा देने गई थी। इसी दौरान वीरू से उसकी पहचान हुई और फिर मुलाकात होने लगी। कुछ दिन में ममता ने बताया कि वह पति से अलग रहती है। इस तरह दोनों के बीच संबंध बन गए। दोनों नियमित मिलने लगे और घर पर वीरू पहुंचने लगा। ममता, वीरू को अपने कमरे पर नशा भी कराने लगी। उसे बार-बार मिलने को मजबूर करने व नशे के कारण वीरू की किडनी खराब हो रही थी। तबियत बिगड़ने पर वीरू पर परिजन ने दबाव बढ़ाया ताे उसने अपने चाचा व भतीजे को ममता चौहान द्वारा ब्लैकमेल करने की बात कही। इसके बाद सभी ने उसे जेएएच परिसर बुलाया और सरिया व पत्थर पटककर हत्या कर दी।
ऐसे हुआ खुलासा: पुलिस ने पीएम हाउस के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की तो एक आरोपी ने पुलिस को पूरी घटना सुना दी और फिर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ कर पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त सरिए व चेन, टॉप्स व अंगूठी बरामद कर ली। बताया गया है कि घटना वाले दिन चारों आरोपियों ने ममता को समझाने बुलाया था, लेकिन यह भी तय कर लिया था कि वह नहीं मानी तो उसे खत्म कर देंगे। वीरू ने उसे फोन कर अस्पताल में बुलाकर बातचीत की लेकिन ममता नहीं मानी, इस पर वहीं छिपे वीरू के साथियों ने हमला कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZTwbYt
via IFTTT