आरआरएमबी गुजराती हायर सेकंडरी स्कूल के चेयरमैन 65 वर्षीय प्रकाश शाह की शनिवार रात को अस्थमा अटैक आने से मौत हो गई। सदमे में उनकी पत्नी 64 वर्षीय स्मिताबेन ने भी आधे घंटे के भीतर दम ताेड़ दिया। रविवार काे रिश्तेदारों ने दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया। शाह दंपती स्नेहलतागंज के श्रीनाथ अपार्टमेंट में रहते थे।
उनके भतीजे विहार ने बताया कि चाचा गुजराती समाज की व्यवस्थापक समिति के अलावा 10-12 जगहों के लिए अकाउंटिंग भी करते थे। उनकी कोई संतान नहीं थी। मैंने शनिवार शाम 6 बजे उनसे बात की थी, तब तक सब ठीक था। पड़ोसी ने बताया कि रात 12 बजे उनके यहां स्मिताबेन का फोन आया और बोलीं कि पति की तबीयत खराब हाे गई है। जब पड़ोसी उनके घर पहुंचे तो पति की मौत हो चुकी थीं। पत्नी पास ही में जोर-जोर से सांस ले रही थी। पड़ोसियों ने एंबुलेंस को फोन लगाया, तब तक पत्नी की सांसें भी उखड़ गई।
कोरोना से नहीं हुई मौत
शुरुआत में पड़ोसी डर गए कि कहीं उन्हें कोरोना तो नहीं हुआ, लेकिन जब डॉक्टर और पुलिस ने जांच की और बताया कि यह सामान्य मौत है, तब लोगों का भय खत्म हुआ। पड़ोसियों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से दंपती एक या दो बार ही नीचे आए होंगे।
समाज में कई पद पर रहे शाह
गुजराती समाज के महामंत्री और कांग्रेस नेता पंकज संघवी ने बताया शाह दंपती की मौत से समाज में काफी दुख है। प्रकाश भाई समाज के बोर्ड में कई सालों से थे। बीएड कॉलेज के चेयरमैन रहने के बाद वे फिलहाल आरआरएमबी गुजराती स्कूल के चेयरमैन थे। इसके अलावा वे कई अन्य पदों पर भी रह चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BlO5Jl
via IFTTT