शहर में हर बार बारिश के दौरान जलप्लावन होता है लेकिन इस बार कोरोना महामारी का व्यापक असर है और यदि ऐसे में जलप्लावन हुआ तो लोगोंको भारी मुसीबत उठानी होगी। बेहतर होगा कि नगर निगम अभी से इस कार्य में जुट जाए और सभी नालों और नालियों को पूरी तरह साफ कर दे ताकि जलप्लावन हो ही न पाए। उपरोक्त माँग रादुविवि छात्र परिषद के धीरज सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शहर की आबादी, सीमा क्षेत्र आदि बढ़े हैं परंतु जल निकासी के माध्यम ओमती नाले को और चाैड़ा करने की अपेक्षा सकरा और अंडरग्राउंड कर दिया है
जिसके परिणामस्वरूप नालों की सफाई भी नहीं हो पा रही है और थोड़ी सी बारिश में ही शहर में जलप्लावन की स्थिति निर्मित हो जाती है। विगत वर्ष इसी नाले का गंदा पानी रहवासी क्षेत्र में घुस जाने से डेंगू बिमारी फैली थी परंतु इस बार तो और स्थिति खतरनाक है क्योंकि कोरोना के कारण वैसे ही लोग परेशान हैं। ज्ञापन सौंपते वक्त छात्र परिषद के सुनील कौरव, बलराम पटेल, हेमंत वीरा, रविकान्त श्रीवास्तव, मनोज पटेल आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yMBYUM
via IFTTT