अगले महीने से होने वाली विश्वविद्यालय और कॉलेजों की स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के परीक्षा केन्द्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की जाएगी। थर्मल स्क्रीनिंग में यदि किसी छात्र को संदिग्ध पाया जाता है तो उन्हें अलग बैठाकर परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा के दौरान हर छात्र को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। उच्च शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने यह जानकारी प्रदेश के कुलपतियों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दी है।
रादुविवि के कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में बताया कि वर्तमान में रादुविवि में 71 परीक्षा केन्द्र हैं। सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए 20 नए परीक्षा केन्द्र बनाए जा रहे हैं। परीक्षा के पहले और बाद में परीक्षा केन्द्रों का सेनिटाइजेशन कराया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी।
आत्मनिर्भरता पर वेबिनार आज
रादुविवि प्रबंधन संस्थान द्वारा 29 मई को आत्मनिर्भरता: अवधारणा एवं साध्यता विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया है। वेबिनार में प्रतिभागियों द्वारा पंजीयन उपरांत प्रधानमंत्री राहत कोष में 101 रुपए दान करने पर ई प्रमाण पत्र प्रदान करने का निश्चय किया गया है।
कॉलेजों में जनरल प्रमोशन देने की माँग
एनएसयूआई ने गुरुवार को कॉलेजों में जनरल प्रमोशन और स्कूलों में फीस माफी की माँग को लेकर राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में अगले माह से कॉलेजों में परीक्षा कराने का आदेश दिया गया है, लेकिन कोरोना को देखते हुए परीक्षा कराने से महामारी का खतरा बढ़ेगा। एनएसयूआई ने निजी स्कूलों में तीन माह की फीस माफ करने की भी माँग की है। ज्ञापन देने वालों में कपिल भोजक, बादल पंजवानी, राहुल रजक और रोहित रैकवार शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZLGFcv
via IFTTT