पॉजिटिव मरीज बढ़ने के बाद राजधानी के मुक्तिधामों में भी एहतियात बरती जा रही है। कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति की देह को अब मुक्तिधाम में आरक्षित स्थान पर ही जलाया जाएगा। मुक्तिधामों में कोरोना संक्रमित शव की एंट्री से लेकर सैनिटाइजेशन तक की व्यवस्था कर दी गई है। ऐसे शवों का अंतिम संस्कार गोकाष्ठ से करना के निर्णय के बाद भदभदा और कोलार मुक्तिधाम में अलग स्थान भी आरक्षित किया है। छोला, सुभाष नगर और चांदबड़ में भी ऐसा स्थान तय किया गया है। भदभदा विश्रामघाट में कोरोना से मृत देह के अंतिम संस्कार के लिए 250 क्विंटल गोकाष्ठ का स्टॉक किया गया है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए विश्रामघाटों में जरूरी उपाय अभी से कर दिए गए हैं।
भदभदा विश्रामघाट समिति और गोकाष्ठ संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष अरुण चौधरी ने बताया कि मुक्तिधाम में करीब आधा एकड़ जगह आरक्षित की गई है। शव की एंट्री भी मुख्य दरवाजे के बजाये दूसरे गेट से होगी।
सैनिटाइज हो रहे मुक्तिधाम
भदभदा विश्रामघाट को सैनिटाइज करने के लिए 300 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइट सोल्यूशन खरीदा गया है। एक दिन छोड़कर सॉल्यूशन का स्प्रे करवाया जा रहा है। समिति द्वारा अंतिम संस्कार के लिए आने वालों को मास्क दिए जा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ecpKVm
via IFTTT