डोर टू डोर किराना व्यवस्था अभी भी पटरी पर नहीं आ पा रही है। निगमकर्मी ऑर्डर पूरा करने के लिए दुकानदार पर दबाव बना रहे हैं और आधा सामान पहुंचाकर ही रिकॉर्ड में ऑर्डर पूरा लिख देते हैं। हमने ऐसे दुकानदारों से बात की तो बोले आगे से ही होलसेल माल नहीं मिल रहा। कुछ लोग ऐसे भी मिले, जिन्होंने चार दिन पहले ऑर्डर शीट दे दी लेकिन वह दुकानदार तक पहुंची ही नहीं। इंद्रपुरी के मनीष भालेराव ने तीन दिन पहले नगर निगम की ऑर्डर शीट में 10 सामान पर टिक लगाकर भेजा था। यह ऑर्डर क्षेत्र के ही चायनीज पॉइंट दुकान द्वारा पूरा किया जाना था। दुकान से सिर्फ तुअर दाल, चावल ही पहुंचा। दुकानदार सन्नी बॉथम ने बताया हमें जो सूची मिली, उसमें सिर्फ तुअर दाल ही थी। ऐसे कई लोगों ने शिकायत की है कि उन्होंने ज्यादा सामान नोट करवाया था लेकिन आधा ही सामान मिला। कुछ सामान तो होलसेल से ही नहीं आ रहा है। चावल खत्म हो गए थे, चायपत्ती नहीं मिल रही थी। ऐसे में हम क्या कर सकते हैं।
चार दिन से इंतजार, लिस्ट ही गायब
ब्रजनयनी कॉलोनी के महेश हार्डिया ने चार दिन पहले निगम की कचरा गाड़ी को ऑर्डर शीट भरकर दी थी। अभी तक कोई भी सामान नहीं पहुंचा। इस क्षेत्र में किराना सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी मां नर्मदा ट्रेडर्स को है। दुकानदार हिमेंद्र राजपूत ने बताया हमने सारे ऑर्डर पूरे कर दिए हैं लेकिन इस नाम से कोई पर्ची मिली ही नहीं।
बस्ती में नहीं पहुंचा सकते, लूट लेते हैं
जोन 11 वार्ड 55 के अंतर्गत श्रद्धानंद मार्ग पर स्थित किराना व्यवसायी वैभव शाह से गुरुवार सुबह 10 बजे निगमकर्मी आकाश कैथवास पास की ही एक बस्ती में किराना पहुंचाने का कह रहा था। शाह ने बताया उस बस्ती में हम किराना नहीं भेज सकते, किसी और दुकान से भिजवा दो। पहले भी डिलीवरी देने हमारा लड़का गया था तो उससे सामान छीन लिया था। सामने ही तेल का पाउच छिपा लिया और बोले सामान आधा ही लाए हो। कैथवास ने समझाया कि पुलिस के साथ भेजेंगे। इसके बाद व्यापारी तैयार हुए।
कचरा गाड़ियों को ही दे रहे ऑर्डर शीट, रूट प्रभारी नहीं पहुंच रहे
निगम की कचरा गाड़ियों को ही लोग ऑर्डर शीट दे रहे हैं। उनके साथ रूट प्रभारी को नियुक्त किया गया था। जोन 12 के अंतर्गत सिटी जिमखाना के रूट पर चलने वाली कचरा गाड़ी पर गुरुवार को लोगों ने ड्राइवर से ही ऑर्डर फॉर्म लिए और भरकर उसे सौंप दिए। ऐसे ही सर्वोदयनगर में भी लोगों ने कचरा गाड़ी के ड्राइवर को ऑर्डर शीट भरकर दी। अग्रसेन चौराहे पर जोन 18 वार्ड 63 की कचरा गाड़ी मिली। उसके साथ भी रूट प्रभारी नहीं था। सहायक दरोगा ने बताया कि रूट प्रभारी अलग से चल रहे हैं। जबकि रूट प्रभारी के कचरा गाड़ी के साथ चलने के निर्देश निगमायुक्त आशीष सिंह ने दिए थे। इसमें एक कर्मचारी को निलंबित भी किया जा चुका है।
किराना व्यवस्था सुधारने के लिए अब 11 अप्रैल को ऑर्डर नहीं लेगा निगम
डोर टू डोर किराना व्यवस्था को सुधारने के लिए निगमायुक्त ने गुरुवार को दो चरणों में अधिकारियों और नोडल अफसरों की बैठक ली। इस दौरान ऑर्डर पूरा करने में आ रही समस्याओं को दूर करने और व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। ऑर्डर पूरे करने के लिए निगम 11 अप्रैल को ऑर्डर नहीं लेगा और तब तक बाकी के ऑर्डर सप्लाय करने के निर्देश दिए। 12 अप्रैल से फिर निगम की कचरा गाड़ियों के साथ ऑर्डर लिए जाएंगे।
निगमायुक्त ने कहा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कंप्लीट लॉकडाउन का पालन किया जाना जरूरी है। ऐसी स्थिति में नागरिकों के पास किराना सामग्री पहुंचना आवश्यक है तथा यह व्यवस्था बड़ी मुश्किल है किंतु संकट की इस घड़ी में इस कार्य को पूरे लगन से करना है। नोडल अधिकारी और जोनल अधिकारी प्रतिदिन किराना व्यवसायी से संपर्क करें, उन्हें किराना सामग्री सप्लाय करने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करें साथ ही उन्हें प्रोत्साहित भी करें। जोनल अधिकारी और नोडल अधिकारी सुनिश्चित करें कि कचरा संग्रहण गाड़ी प्रतिदिन समय पर निकल जाए, गाड़ी के साथ ऑर्डर लेने वाला व्यक्ति साथ में रहे। व्यक्ति के पास नागरिकों से ऑर्डर लेने के लिए पर्याप्त मात्रा में पर्ची हो, गाड़ी में गाना लगातार बजता रहे। समीक्षा में खुलासा हुआ नागरिकों द्वारा सामग्री के विशेष ब्रांड की मांग की जाती है। इस पर नागरिकों से अपील की गई है कि वर्तमान का समय कठिनाई का समय है। उपलब्ध ब्रांड लेकर सहयोग प्रदान करें, विशेष ब्रांड न मांगें।
समस्या यह भी... लेबर ही नहीं मिलेंगे तो पैकिंग कैसे होगी
श्रद्धानंद मार्ग स्थित चंचल ट्रेडर्स के राजकुमार ने बताया हमें नगर निगम की ऑर्डर शीट मिली थी। 100 से ज्यादा ऑर्डर की बात कह रहे थे लेकिन ऑर्डर कैसे करते हमारे पास लेबर ही नहीं थी। गुरुवार को ही दुकान खोली है, धीरे-धीरे ऑर्डर करवाते हैं। सुंदर ट्रेडर्स के गोकुल जायसवाल ने बताया होलसेल माल ही नहीं मिल रहा है। जायसवाल के पास ऑर्डर लेने दो पुलिसकर्मी भी आए लेकिन उन्हें भी साफ इनकार कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XqRK1o
via IFTTT