बीमाकुंज क्षेत्र स्थित ओम कॉम्प्लेक्स में रहने वाले 10 साल के जयदीप सिंह बघेल ने जन्मदिन पर मिले रुपए जरूरतमंदों के लिए दान दिए हैं। 5वीं कक्षा के छात्र जयदीप ने अखबार में पढ़ा कि लोग संकट की इस घड़ी में बेसहारा लोगों की मदद कर रहे हैं तो उसने बिना देर किए जन्मदिन पर मिले 500 रुपए में से 250 रुपए जरूरतमंदों को देने का फैसला कर लिया। राशि कम थी, इसलिए उसने अपनी बिल्डिंग में रहने वाले हम उम्र के बच्चों से चंदाकर 850 रुपए जुटाए और भास्कर फाउंडेशन में जरूरतमंदों के लिए फोन पे के जरिए दिए हैं। जयदीप की कोशिश में नैतिक (9), आर्यमन (10), उन्नती वर्मा, रिमा (10), कुलदीप सिंह (13), अमन और तनिष्क ने अपनी-अपनी पॉकेटमनी में से जितना भी संभव हुआ उत्साह के साथ राशि देकर सहयोग किया है। खास बात यह है कि ये सभी मध्यम वर्गीय परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। बच्चों के इस जज्बे की ओम कॉम्प्लेक्स में रहने वाले लोगों ने काफी प्रशंसा की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e8JSaK
via IFTTT
बीमाकुंज क्षेत्र स्थित ओम कॉम्प्लेक्स में रहने वाले 10 साल के जयदीप सिंह बघेल ने जन्मदिन पर मिले रुपए जरूरतमंदों के लिए दान दिए हैं। 5वीं कक्षा के छात्र जयदीप ने अखबार में पढ़ा कि लोग संकट की इस घड़ी में बेसहारा लोगों की मदद कर रहे हैं तो उसने बिना देर किए जन्मदिन पर मिले 500 रुपए में से 250 रुपए जरूरतमंदों को देने का फैसला कर लिया। राशि कम थी, इसलिए उसने अपनी बिल्डिंग में रहने वाले हम उम्र के बच्चों से चंदाकर 850 रुपए जुटाए और भास्कर फाउंडेशन में जरूरतमंदों के लिए फोन पे के जरिए दिए हैं। जयदीप की कोशिश में नैतिक (9), आर्यमन (10), उन्नती वर्मा, रिमा (10), कुलदीप सिंह (13), अमन और तनिष्क ने अपनी-अपनी पॉकेटमनी में से जितना भी संभव हुआ उत्साह के साथ राशि देकर सहयोग किया है। खास बात यह है कि ये सभी मध्यम वर्गीय परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। बच्चों के इस जज्बे की ओम कॉम्प्लेक्स में रहने वाले लोगों ने काफी प्रशंसा की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The children handed over their pokemon for the needy
April 11, 2020
0
Tags