
सुदामा नगर के ई-सेक्टर में रहने वाले 62 वर्षीय अकाउंटेंट की शुक्रवार काे माैत हाे गई। गुरुवार काे इनकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव अा गई थी, लेकिन डाॅक्टराें की टीम परिवार के नौ सदस्यों के सैंपल लेने ही नहीं पहुंची। मृतक संपत पंड्या थे। परिजन ने बताया सर्दी-खांसी और सांस लेने में परेशानी पर गोकुलदास हॉस्पिटल में भर्ती किया। गुरुवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तब उन्हें देवगुराड़िया के पास इंडेक्स कॉलेज में शिफ्ट किया था। वहां शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई। इस मामले में सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया का कहना है क्षेत्र के संबंधित एसडीएम से बात की जा रही रही है। उस क्षेत्र की टीम दूसरी जगह सैंपल लेने गई होगी।
जिन निजी अस्पतालों में कॉन्ट्रैक्ट पर डॉक्टर, वहां ओपीडी है बंद
जिन निजी अस्पतालों में डॉक्टर कॉन्ट्रैक्ट पर हैं, उनमें से ज्यादातर ने ओपीडी से किनारा कर रखा है। चाहे वह सीएचएल हो, चाहे शैल्बी या अपोलो हो या सिनर्जी। साउथ तुकोगंज के ही एसएनजी हॉस्पिटल मेंे स्टाफ ने बताया कि यहां कोई डॉक्टर नहीं है। रेगुलर डॉक्टर संजय दुबे की ड्यूटी एमवायएच में है।
मरीज के साथ दो लोग ही रहेंगे
भीड़ और कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। इसके तहत अब किसी भी मरीज के साथ दो व्यक्ति ही अस्पताल में साथ रह सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VcXBo8
via IFTTT