शहर में मानसून के सक्रिय हुए करीब एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत चुका है। मानसूनी सिस्टम के कमजोर होने और अच्छी बारिश नहीं होने के कारण गर्मी और उमस से भी राहत नहीं मिल पा रही है। मौसम विभाग की माने तो मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया है। लेकिन लो-प्रेशर एरिया के डेवलप नहीं हो पाने के कारण अच्छी बारिश नहीं हो पा रही है। विभाग का यह भी कहना है कि अभी कुछ दिनों और इसी तरह की बूंदाबादी की संभावनाएं हैं।
शुक्रवार को दोपहर में कुछ देर के लिए मौसम बदला और हल्की बूंदाबादी भी हुई। इस दौरान 0.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड में ली गई। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31n4Grc
via IFTTT
