जिले के मेघनगर के एक नामी स्कूल में आठवीं में पढ़ने वाली 14 साल की छात्रा से युवक ने दुष्कर्म किया। अकेले घर में पाकर जबरन उसके अश्लील फोटो खींचे और इन्हें परिवार वालों को भेजने की धमकी देकर एक घर में ले जाकर दुष्कर्म किया। यहां भी अश्लील फोटो खींच लिए। बाद में फोटो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल किया और पैसे भी ले लिए। छात्रा ने माता-पिता को सारी बात बताई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोपी अभी फरार है। आरोपी वीरेंद्र पिता देवीसिंह नायक निवासी नयागांव जागीर फत्ताटोड़ी के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग की धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। टीआई कौशल्या चौहान ने बताया, उसकी तलाश में टीम भेजी है।
छात्रा ने पुलिस को बताया मैं एक दिन घर के साथ की दुकान पर अकेली थी। पिता बाजार की दुकान पर गए थे और मां उन्हें टिफिन देने। तभी आरोपी वीरेंद्र आया और साबुन खरीदा। इसके बाद पीने के लिए पानी मांगा। पानी लेने घर में गई तो वीरेंद्र पीछे से आ गया और जबरदस्ती मेरे साथ सेल्फी ले ली। एक दिन मां के फोन पर मैसेज कर मिलने बुलाया। मैंने मना कर दिया। 15 दिन बाद 3 जून को करीब दोपहर 12 बजे वीरेंद्र ने फिर मैसेज किया। धमकी दी कि अगर नहीं आई तो अश्लील फोटो माता-पिता को भेज दूंगा। मैं डरकर मेघनगर रेलवे स्टेशन रोड पर गई। यहां से वीरेंद्र एक जगह ले गया। यहां दुष्कर्म किया। मेरे अश्लील फाेटो खींचे। बाद में वो पैसे मांगने लगा। 20 जून को फिर मैसेज किया कि अगर पैसे नहीं दिए तो फोटो वायरल कर दूंगा। 21 जून को दोपहर 12.30 बजे वीरेंद्र मेरे घर पर आया। मैंने घर में रखे पैसों में से 500 के नोट की पूरी एक गड्डी और दो गड्डी में से कुछ पैसे निकालकर उसे दे दिए। उसने फिर जबरदस्ती की कोशिश की। परेशान होकर 24 जून माता-पिता को पूरी बात बताई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BdIa9j
via IFTTT