धौलपुर से मुरैना आ रहे बाइक व कार सवारों के लिए अलर्ट है कि वह अपने साथ कोरोना जांच का सर्टिफिकेट लेकर आएं अन्यथा चंबल राजघाट पर तैनात पुलिस बल व अधिकारी आपको वापस कर देंगे। नई व्यवस्था में ट्रकों में सवार होकर जा रहे लोगों के आधार कार्ड चेक किए जाने के बाद उन्हें गंतव्य के लिए रवाना होने दिया जाएगा।
गुरुवार दोपहर 2 बजे कलेक्टर प्रियंका दास चंबल राजघाट से पहले अल्लावेली चेक पाइंट पर पहुंचीं। उन्होंने अल्लावेली पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी और राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हाईवे से निकलने वाले ट्रकों काे न रोकते हुए उसमें बैठने वाली सवारियों का आधार कार्ड चैक करें। धौलपुर से मुरैना जिले में आने वाले लोगों का सख्ती से परीक्षण करें। दिल्ली एवं अन्य शहरों से ग्वालियर, झांसी, भोपाल आदि शहरों के लिए निकलने वाले लोंगो के आधार कार्ड में उनके एड्रेस प्रूफ देखने के बाद उन्हें आगे जाने दिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि धौलपुर से मोटर साइकिल और कार में आने वाले लोगो को शीघ्र वापस करें। उन्हें जब ही मुरैना की ओर आने दिया जाए जब वह काेरोना जांच का प्रमाण-पत्र साथ लेकर आए हाें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eAd7CZ
via IFTTT