शहर में मानसून ने दस्तक दे दी है। 15 जून से प्रतिदिन बारिश हो रही है। अब तक 6.25 इंच बारिश हो चुकी है। परेशानी यह है कि कोरोना संक्रमण के दौर में नगर पालिका बीमारियों को न्योता दे रही है। कृष्णा जीनिंग परिसर और जन्मेजय अपार्टमेंट में जलभराव से तालाब जैसी स्थिति बन गई है। नपा जल निकासी करने में असक्षम है। जल्द पानी की निकासी नहीं की गई तो मच्छर पैदा होंगे। इससे क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का खतरा होगा। मालूम हो कि मानसून के पहले आपदा प्रबंधन की बैठक हुई थी, लेकिन इसमें भी जलभराव वाले स्थानों पर पानी की निकासी के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई। लिहाजा उक्त क्षेत्रों में बारिश का पानी जमा होने लगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31plm18
via IFTTT
