पान मसाला में 233 करोड़ और सिगेरट में 105 करोड़ की टैक्स चोरी के बाद जांच में जुटी डीजीजीआई की टीमों की सांवेर रोड औद्योगिक सेक्टर से लेकर उज्जैन तक कार्रवाई चल रही है। इस दौरान कुछ और गुप्त बेनामी गोदाम सामने आने की बात कही जा रही है।
बताते हैं कि विभाग की 8 टीमों ने उज्जैन में एक पान मसाले के बड़े कारोबारी के ठिकानों पर छापे मारे और यहां से कारोबार के साथ ही हवाला के जरिए राशि इधर-उधर करने के दस्तावेज बरामद किए। कारोबारी का नाम शैलेष कलवाडिया उर्फ बंडू बताया जा रहा है। उसके होटल, दफ्तर, फैक्टरी, गोदाम सहित कई ठिकानों पर टीम जांच के लिए पहुंची है। माटा के यहां छापे के बाद मिली लिंक के बाद भी टीम यहां जांच के गई थी। इस बार टैक्स चोरी की राशि को हवाला के जरिए इधर से उधर करने के मामले में पड़ताल की जा रही है।
बयान से मुकरने के मामले में वाधवानी की याचिका पर सुनवाई आज होगी
जिला कोर्ट में रविवार को विजय नायर, अशोक डागा और अमित बोथरा की जमानत याचिका पर सुनवाई होना है। इसी के साथ किशोर वाधवानी का भी एक आवेदन लगा है, जिसमें वाधवानी ने अपील की है कि डीजीजीआई को मैंने कोई बयान नहीं दिया है। इस पर भी सुनवाई होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gh3RV9
via IFTTT
