नगर में अब तक 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल चुके हैं। इसके बाद भी लोग महामारी को लेकर गंभीर नहीं है। अनलॉक 1 में छूट मिलने से बाजार में रौनक तो लौट आई है, लेकिन बाजार में बढ़ती भीड़ कही मुसीबत का कारण न बन जाए। नियमों का पालन हो इसके लिए प्रशासन व नगर पालिका द्वारा मुनादी, फ्लैक्स लगाने के साथ ही चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने अब सख्ती से पालन कराना तय कर लिया है।
रविवार से बाजार भी बंद रहेगा। इस दिन केवल पेट्रोल पंप, मेडिकल, दूध व्यवसाय, खाद-बीज, कृषि दवाई को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। जो खुले पाए जाएंगे, उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एसडीएम आर.पी. वर्मा के निर्देशन में एक दल गठित किया गया। दल में शामिल तहसीलदार आर.के. गुहा, टीआई शंकरसिंह चौहान, नपा सीएमओ प्रदीप शास्त्री, उपयंत्री पार्थ पंचोली, पटवारी आशीष कुमावत व इनकी टीम रविवार से बाजार को बंद रखने के लिए सुनिश्चित करेंगे। वहीं सप्ताह के शेष दिनों में बाजार को नियत समय पर खोलने पर बंद करने संबंधी आदेश का भी सख्ती से पालन कराएंगे। आदेश के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दुकान सील करने, स्पॉट फाइन करने एवं 188 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करेंगे। वहीं मास्क न पहने पर भी 100 से 500 रुपए का अर्थदंड वसूला जाएगा। व्यापारियों, दुकानदारों, शासकीय, निजी संस्थाओं के कर्मचारियों, ग्राहकों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर की व्यवस्था का पालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। आदेश के उल्लंघन पर संंबंधित दुकान या संस्था प्रमुख के खिलाफ 10 हजार तक अर्थदंड व धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में नपा द्वारा नगर में मुनादी भी की जा चुकी है।
स्वास्थ्य सर्वे के लिए जांच दल गठित
एसडीएम वर्मा के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम, प्रबंधन के लिए जांच दल गठित किया गया। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगी, वार्ड वाइज जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी। जांच दल लोगों के घर-घर जाकर सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ व अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जानकारी एकत्र करेंगे। इसे बीसीएम सर्वेक्षण नोडल अधिकारी शंकरसिंह चौहान को उपलब्ध कराएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eIr7uw
via IFTTT
