
अनलॉक के अगले चरण में अब माल, जिम, रेस्त्रां, 56 दुकान खोलने और टाटा मै॑जिक, वैन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सभी संगठनों ने अपनी एक मानक प्रक्रिया बनाकर प्रशासन को दे दी है। प्रशासन इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देकर इनके संचालन के आदेश जारी करेगा। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि सभी को सख्त हिदायत के साथ ही मंजूरी दी जा रही है, ताकि किसी का रोजगार भी बाधित न हो और कोरोना पर नियंत्रण भी बना रहे।
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग, खुद की पानी बोतल लाना जरूरी
जिम
जिम एसोसिएशन द्वारा प्रशासन को दिए गए पत्र में बताया गया कि एक हजार वर्ग फीट वाले एरिया में अधिकतम दस लोग ही वर्कआउट करंेगे, एक हजार से ढाई हजार में अधिकतम 15 और ढाई से 5 हजार वाले एरिया में अधिकतम 30 लोग वर्कआउट करेंगे
जिम आने वाले को अपने साथ खुद की नैपकिन, पानी की बोतल, सैनिटाइजर, हैंड ग्लब्स,लाने होंगे {एंट्री से पहले ऑक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल, थर्मल जांच होगी।
56: गार्ड रखेंगेे नजर
56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि अभी टेक अवे की स्थिति रहेगी, इसलिए किसी को भी दुकान के पास ही बैठकर भोजन नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए गार्ड लगातार घूमेंगे जो भीड़ नहीं होने देंगे
एक एंट्री गेट अलग से आटोमैटिक लगाने की तैयारी हो रही है, जिसमें आटोमैटिक तापमान नापने की मशीन रहेगी, यदि तापमान ज्यादा है तो एंट्री नहीं होगी
दुकान से ग्राहक कम से कम तीन फीट दूर रहेगा, हर दुकान पर सैनिटाइज की व्यवस्था और तापमान नापने की अलग से भी व्यवस्था रहेगी।
रेस्त्रां: टेक-अवे रहेगा
इंदौर होटल व रेस्टारेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी ने बताया कि होम डिलेवरी सिस्टम पहले ही चालू है, टेक अवे के लिए तय किया है कि सभी रेस्त्रां संचालक काउंटर पर सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनर रखेंगे। काउंटर से ग्राहक की दूरी रहेगी। वेटिंग एरिया है तो इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था रहेगी और 50 फीसदी लोग ही बैठेंगे। रेस्त्रां के अंदर बैठाकर ग्राहक को भोजन नहीं दिया जाएगा।
वैन: अधिकतम 4 लोग
आगे ड्राइवर के पास एक ही व्यक्ति बैठेगा, पीछे अधिकतम चार लोग बैठेंगे। किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। गाड़ी में भी सेनेटाइजर रहेगा और बैठने से पहले हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे। गाडी को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा। उल्लंघन होने पर परमिट रद्द होगा और गाडी जब्त होगी।
मॉल: टनल से गुजरते ही जूते भी सैनिटाइज होंगे
मॉल संचालक करण सिंह छाबड़ा ने बताया कि माल में एक सैनिटाइज टनल बनाई जा रही है जिसमें केंद्र का स्वीकृत हर्बल सैनिटाइज का यूज किया जा रहा है।
छबड़ा ने बताया कि माल के गेट पर आटोमैटिक मशीन रहेगी जो बताएगी कि इस समय मॉल के अंदर कितने लोग है, सभी माल की अधिकतम क्षमता जिसमें संक्रमण नहीं फैले और दूरी बने रहे वह तय कर ली है। जैसे कि सी-21 में अधिकतम 400-450 लोग एक समय रह सकते हैं, यह जब कम होंगे तो ही अगले को आने दिया जाएगा।
मॉल के गेट पर हाई क्वालिटी थर्मल स्क्रीनर रहेगा जो धूप में आने वाले व्यक्ति का भी सही बॉडी टेंपरेचर बताएगा
माल में अभी गैमिंग जोन, सिनेमाघर नहीं खुलेगा, बाकी की दुकान खुलेंगी, दुकान पर थर्मल स्क्रीनर रहेगा
यह अभी 33 फीसदी स्टाफ के साथ ही संचालित होंगे
ग्राउंड रिपोर्ट - जोन-1
आरोग्य सेतु एप की जांच के बाद एंट्री, गर्भवतियों-बच्चों को आने से रोकेंगे
टीआई नेक्स्ट मॉल प्रबंधन ने बताया कि मॉल में पार्किंग के अलावा दो तरफ से एंट्री है। प्रवेश द्वार पर पांच-छह गार्ड कस्टमर को एंट्री कराएंगे। पहले दो गार्ड कस्टमर के बीच 6 फीट की दूरी बनवाएंगे। फिर एक गार्ड ग्राहकों के मोबाइल में आरोग्य सेतू एप जांचने के बाद उनका मास्क देखेगा। बाहर लगी मशीन से हाथ के साथ शूज भी सैनेटाइज होंगे। उसके बाद ही ग्राहकों को एंट्री मिलेगी। वहां तैनात गार्ड सीनियर सिटीजन, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से छोटे बच्चों को अंदर न जाने के लिए समझाएगा। पार्किंग में 50 प्रतिशत वाहनों को ही रखा जाएगा। लिफ्ट में एक बार में चार लोग आ सकेंगे।
ग्राउंड रिपोर्ट - जोन-2
पार्किंग में फोर व टू-व्हीलर के साथ जा सकेगा केवल एक-एक व्यक्ति
शहर के मॉल संचालकोें ने अनलॉक होने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। मॉल में लोग पहले बेरोकटोक घूम लेते थे अब लगभग आधा दर्जन नियमों में बदलाव किए गए हैं। मॉल में बगैर मास्क के अनुमति नहीं मिलेगी। यदि मास्क नहीं लाए हैं तो गेट पर ही खरीदा जा सकेगा। अंदर आने से पहले सेंसर वाले सैनेटाइजर का उपयोग करना होगा। कुछ मॉल में तो बॉडी स्कैनर और सैनेटाइज टनल लगा दी गई है। फेस रिकग्निशन के बाद हाथ की कलाई सेंसर के पास ले जाते ही टेम्प्रेचर चेक हो जाएगा। एस्केलेटर पर चढ़ने से पहले एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने को लेकर चेतावनी लिखी मिलेगी। लिफ्ट में पांच लोगाें के लिए ही जगह रहेगी। पीने के पानी के लिए भी बटन दबाने या नल को घुमाने की जरूरत नहीं होगी। यहां भी सेंसर लगा मिलेगा।
ग्राउंड रिपोर्ट - ग्रामीण क्षेत्र
होटलों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ग्राहकों को फुल सैनिटाइज करेंगे
ग्रामीण इलाकों की होटलों में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य साधनों से ग्राहकाें के आने की तैयारियां की गई हैं। आर आर्केड और सुख निवास गांव के पास स्थित होटल सेवन क्लाउड के संचालक जितेंद्र चौहान ने बताया कि कस्टमर को पूरी तरह सैनिटाइज करने की व्यवस्था की है। गेट पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड से लेकर होटल के अंदर आने तक हर ग्राहक को हम सैनिटाइज करेंगे। टेबल पर परिवार के तीन व्यक्ति ही बैठ पाएंगे। कपल्स टेबल में भी बदलाव किए गए हैं। एक टेबल पर जहां 4 लोग बैठते थे वहां दो लोगों का सीटिंग अरेंजमेंट रहेगा। राऊ इलाके में रेस्टोरेंट प्लेट्स एन प्लीट्स के पीयूष तीखे बताते हैं होटल में एंट्री बिना सैनिटाइजर के नहीं दी जाएगी। सीटिंग अरेंजमेंट भी केवल दो दो लोगों के लिए रखे हैं। एेसे ही फैमिली का अरेंजमेंट किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YDyhdU
via IFTTT