
इंदौर के परमाणुनगर, कैट कॉलोनी, रणजीत हनुमान मंदिर, न्यूयार्क सिटी सहित 10 से ज्यादा जीरो वेस्ट कॉलोनी, मंदिर और टाउनशिप के बाद स्वच्छता में अगले पायदान पर जाने की तैयारी हो गई है। अब धीरे-धीरे इंदौर के 85 वार्ड को जीरो वेस्ट बनाने के कॉन्सेप्ट पर काम शुरू हो गया है। पहले चरण में पांच वार्ड लिए जा रहे हैं।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने शनिवार को इस संबंध में अपर आयुक्त रजनीश कसेरा और चारों एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। निगमायुक्त ने बताया कि एनजीओ बेसिक्स को वार्ड 66-73, ह्यूमन मैट्रिक्स को वार्ड 47, डिवाइन को 4 तथा फीडबैक फाउंडेशन को वार्ड 32 की जिम्मेदारी सौंपी है। यह चारों एनजीओ आगामी तीन माह में अपने-अपने वार्ड को जीरो वेस्ट बनाएंगे। जीरो वेस्ट कॉलोनियों की तरह ही सभी प्रकार के कचरे का प्रोसेस वार्ड में करना होगा।
ये 15 नियम वार्ड को बनाएंगे जीरो वेस्ट
1. 100% घरों में होम कंपोस्टिंग या कम्युनिटी कंपोस्टिंग कराना जरूरी।
2. ड्राई वेस्ट गाड़ी प्रतिदिन आएगी। पहले की तरह घरों से ड्राई वेस्ट एकत्रित सेंटर रीजनल पार्क ले जाएगी।
3. वैल्युएशन मटेरियल के लिए सप्ताह में एक बार गाड़ी आएगी।
4. पूरे वार्ड में झाड़ू लगवाना आवश्यक है। चूने से प्रतिदिन मार्किंग हो।
5. सभी रहवासी एवं व्यवसायिक एरिया में 100 फीसदी सेग्रीगेशन होगा।
6. लिटरबिन समय पर खाली हों। सभी को यलो लिटरबिन का पता हो।
7. समस्त सार्वजनिक और समुदायक शौचालयों में सफाई होनी चाहिए।
8. कहीं भी कचरा न हो, इसकी मॉनिटरिंग रोज होनी चाहिए।
9. कहीं पर भी सी एंड डी (कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन) वेस्ट ना हो।
10. कहीं भी ड्रेनेज ओवरफ्लो ना हो, ना ही ओपन नाली हो।
11. चैंबर के सारे ढक्कन व्यवस्थित हों। जेडओ इन पर नजर रखेंगे।
12. कॉलोनियों के नाम के साइन बोर्ड व्यवस्थित हो।
13. सफाई मित्र प्रॉपर ड्रेस के साथ सुरक्षा के लिए पीपीई किट पहनें।
14. सभी सफाई मित्र पत्रक के अनुसार अपने कार्य क्षेत्र में रहें
15. सभी पब्लिक प्लेस, बस स्टैंड, रेलवे ट्रैक एवं बेक लाइन साफ हों।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CHh4YA
via IFTTT