तहसील क्षेत्र के 2 गांवों को ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं मिलने से किसानों ने माकड़ाैन तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
इस दाैरान विधायक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश मालवीय ने बताया कि तहसील क्षेत्र के ग्राम पारसी व गुनाखेड़ी में 100 प्रतिशत नुकसान हुअा था। यह पटवारी हल्का नंबर 1 में आता है। पटवारी द्वारा गलत रिपोर्ट देने के कारण दोनों गांवों के किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं मिला है। किसानों का कहना है कि हमें फसल बीमा व किसान सम्मान निधि का भी लाभ नहीं मिल रहा है। सभी किसानों व नेताओं द्वारा नायब तहसीलदार को ज्ञापन एसडीएम के नाम दिया गया। इसमें मांग की कि दाेनाें गांवों के किसानाें को भी ओलावृष्टि की मुआवजा राशि इनके खातों में तत्काल डाली जाए। इस संबंध में पटवारी कृष्णचंद शर्मा ने कहा कि मेरे पास 4 गांव है, जिसमें जफरपुर नेरा में शत-प्रतिशत व टुकराल के 283 किसानों को नुकसान का मुआवजा मिला है। ग्राम पारसी व गुनाखेड़ी की बात है तो गांव में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। इसका मैंने मौका मुआयना कर रिपोर्ट भी भेजी है।
बगैर नुकसान के मुआवजा कैसे मिल सकता है। एसडीएम एकता जायसवाल ने बताया मामला मेरे संज्ञान में आया है। इसका परीक्षण करवाया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YF1XaB
via IFTTT