
बाणगंगा थाने में बंद भूमाफिया चंपू अजमेरा से एएसपी शशिकांत कनकने और सीएसपी निहित उपाध्याय पूछताछ कर रहे थे, तभी एक सांप थाने में घुस आया। वह सीधे वहीं पहुंचा, जहां चंपू से पूछताछ हो रही थी। सांप को देखते ही घबराहट के मारे चंपू कोने में खड़ा हो गया। एएसपी और सीएसपी भी चौंक गए। थोड़ी देर इधर-उधर घूम सांप थाने में ही कहीं चला गया। फिर एक सपेरे को बुलाया। उसने सांप को पकड़ा।
दो दिन का और रिमांड मिला
चंपू का दाे दिन का पुलिस रिमांड और मिला है। परदेशीपुरा सीएसपी निहित उपाध्याय ने बताया कि भू माफिया चंपू का शनिवार को पुलिस रिमांड खत्म हो गया था। कालिंदी गोल्ड सिटी टाउनशिप के मामले में उससे कई बिंदुओं पर पूछताछ शेष है, इसलिए कोर्ट से रिमांड मांगा था।
डागरिया पर इनाम 30 हजार : क्राइम ब्रांच ने फरार भू माफिया अरुण डागरिया पर इनाम राशि 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार कर दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CHh76I
via IFTTT